Test Twenty format: शुरू होने वाला है क्रिकेट का नया फॉर्मेट, जिसमें मिलेगा टेस्ट और टी-20 का मजा

Test Twenty format: क्रिकेट के खेल में टेस्ट और ट्वेंटी फॉर्मेट को मिलाकर एक नया फॉर्मेट खेला जाने वाला है, जो टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट होगा. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Test Twenty format: क्रिकेट के खेल में टेस्ट और ट्वेंटी फॉर्मेट को मिलाकर एक नया फॉर्मेट खेला जाने वाला है, जो टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट होगा. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Test Twenty format

Test Twenty format Photograph: (social media)

Test Twenty format: इंटरनेशनल क्रिकेट फिलहाल तीन फॉर्मेट में खेला जाता है, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट शामिल है. बीते कुछ सालों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में 10 ओवर वाले मैच भी खूब खेले जा रहे हैं. मगर, अब कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिसकी शायद ही कभी आपने कल्पना की होगी. सोचिए, अगर आपको 2 फॉर्मेट का मजा एक साथ मिले, तो कैसा रहेगा? अब टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट शुरू होने वाला है, जिसका आप लुत्फ उठा सकेंगे. आइए इसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताते हैं.

Advertisment

नए फॉर्मेट का स्वागत करेगा क्रिकेट जगत

टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट के बाद अब क्रिकेट में चौथा फॉर्मेट जुड़ने वाला है, जिसका नाम है टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मनेट. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस नए फॉर्मेट में टेस्ट और टी-20 दोनों का ही मजा मिलने वाला है. हालांकि, फिलहाल ये फॉर्मेट सिर्फ अंडर-19 टूर्नामेंट इस्तेमाल होगा, जो जनवरी 2026 में खेला जाने वाला है. इस लीग से वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान सर क्लाइव लॉयड, हरभजन सिंह, मैथ्यू हेडन, एबी डिविलियर्स भी जुड़े हुए हैं. 

कितने फॉर्मेट का होगा टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट?

फिलहाल टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट को लेकर ज्यादा अपडेट नहीं मिली है. मगर, आयोजकों की मानें, तो ये लीग जनवरी में लॉन्च होगी. बताया जा रहा है कि मैच कुल 80 ओवर का मैच होगा, जिसमें दोनों टीमों को 40-40 ओवर खेलने को मिलेंगे. एक इनिंग 20 ओवर की होगी. यहां टेस्ट वाला नियम फॉलोऑन भी होगा, इसलिए लिए नियम रखा जा रहा है कि यदि कोई टीम पहली पारी में 75 रनों से पिछड़ जाती है, तो विपक्षी टीम उसे फॉलोऑन खिला सकती है. हालांकि, अब तक इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि इस नए फॉर्मेट को रेड बॉल से खेला जाएगा या फिर वाइट बॉल से. बताया जा रहा है कि इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

नए फॉर्मेट को लेकर है ऐसा प्लान

टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का प्लान भारतीय आर्किटेक्ट गौरव बाहिरवानी और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व CEO माइकल फोर्डम के साथ मिलकर शुरू करने का है. एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान गौरव ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट था कि हम इसे अपने देश में लॉन्च करें, जहां क्रिकेट को लेकर सबसे ज़्यादा लोगों की नजर है. इसलिए हम इसे भारत में लॉन्च कर रहे हैं. हम कुछ सालों तक भारत में खेलेंगे और इसे एक टूरिंग लीग बनाने का विचार है. हम इसे अंततः अलग-अलग देशों में ले जाना चाहते हैं. इसका कारण यह भी है कि मैं गैर-पारंपरिक देशों के इसमें शामिल होने में काफ़ी दिलचस्पी रखता हूं. मैं चाहता हूं कि उन देशों के बच्चे भी क्रिकेट को एक खेल के रूप में अपनाएं, जैसे हम भारत में करते हैं.'

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैमरून ग्रीन ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी हैं चोटिल, जो नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज

ये भी पढ़ें:'फेक न्यूज फैलने से हैरान नहीं', विराट कोहली ने भाई को नहीं दिया गुरुग्राम वाला बंगला? विकास कोहली ने किया पोस्ट

Test Twenty format cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment