/newsnation/media/media_files/2025/10/17/five-australian-players-including-cameron-green-pat-cummins-are-injured-before-ind-vs-aus-2025-10-17-10-02-59.jpg)
Five Australian players including Cameron Green pat cummins are injured before ind vs aus Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज कैमरून ग्रीन भी रूल्ड आउट हो गए हैं और वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. मगर, सिर्फ कैमरून ग्रीन ही नहीं बल्कि और भी 4 खिलाड़ी हैं जिनकी इंजरी इस टीम के लिए चिंता का सबब बन गई है.
कैमरून ग्रीन हुए वनडे सीरीज से बाहर
भारत के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. ग्रीन को साइड सोरनेस की परेशानी है, जिसके चलते वह इस सीरीज के एक भी मैच नहीं खेलेंगे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में मार्कस स्टोइनिस को शामिल कर लिया गया है. यकीनन ग्रीन का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है.
4 और खिलाड़ी हैं चोटिल
अपकमिंग वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के एक दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी चोटिल हैं. कैमरून ग्रीन के अलावा, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी रूल्ड आउट हैं. जोस इंगलिश शुरुआत के 2 वनडे मैच नहीं खेलने वाले हैं.
वहीं, एडम जंपा पहले वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनका उनका दूसरा बच्चा जन्म लेने वाला है. उनकी जगह मैथ्यू कुनमन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि जॉश फिलिपे को जॉश इंग्लिस के कवर के रूप में पर्थ बुलाया गया है क्योंकि एलेक्स केरी ऐशेज की तैयारी के तहत एक शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेल रहे हैं. इसलिए वह भी पहला वनडे मैच मिस करने वाले हैं.
🚨 AUSTRALIA IN BIG TROUBLE IN ODIs vs INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2025
- Pat Cummins ruled out.
- Cameron Green ruled out.
- Josh Inglis ruled out of the first 2 ODIs.
- Adam Zampa not available for the 1st ODI.
- Alex Carey not available for the 1st ODI. pic.twitter.com/MrP8KA0CT8
ये भी पढ़ें: ICC Women's world Cup: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड को पछाड़ टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की जीत से Team India के लिए मुश्किल हुआ सेमीफाइनल की राह, जानें अब कैसा है समीकरण