/newsnation/media/media_files/2025/07/19/what-is-bowl-out-2025-07-19-23-57-04.jpg)
What is Bowl-Out in Cricket Match Photograph: (Social Media)
What is Bowl-Out: एबीडिविलियर्स (AB de villiers) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज चैंपियंस को वर्ल्डचैंपियंनशिपलीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के दूसरे मुकाबला में हराया. बता दें कि इस मैच का नजीता बॉल-आउट से निकला. अब आपके मन में होगा कि ये बॉल आउट क्या होता है, क्योंकि क्रिकेट में ये शब्द अब सुनने को नहीं मिलता है. चलिए बताते हैं कि बॉल आउट क्या होता है.
क्या होती है बॉल-आउट?
क्रिकेट मैच में जब कोई मैच टाई होता है यानी दोनों टीमें बराबर-बराबर रन ही बना पाती हैं तो आज कल सुपर ओवर से मैच का रिजल्ट निकलता है, लेकिन पहले बॉल-आउट से मैच का नजीता निकलता था. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को बॉल आउट से ही हराया था. दरअसल मैच जब टाई होता है तो दोनों टीमों को 5-5 मौके दिए जाते हैं विकेट को हिट करने के लिए. जिस टीम का गेंदबाज गेंद से विकेट को ज्यादा बार हिट करता है तो वितेजा होता है.
My favourite cricket tradition is back — the Bowl Out! Nostalgia hits harder than a Brett Lee bouncer.
— Virat (@chiku_187) July 19, 2025
Feels like 2007 all over again 🥹🥹🥹🥹.
pic.twitter.com/73bHtt1Gi4
The last time bowl-out happened in T20 cricket. 🥶
— 𝕁𝕒𝕔𝕜𝕤𝕠𝕟 🇪🇸 (@kingxbaldwin_) July 19, 2025
You freaking brainiac @msdhoni 🫡pic.twitter.com/xXmi3gsfQ3
बॉल-आउट से निकला साउथ अफ्रीका चैंपियंस-वेस्टइंडीज चैंपियंस का मुकाबला
WCL 2025 का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से 11-11 ओवर का खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका चैंपियंस भी इतना रन ही बना सकी और मैच ट्राई हो गया. इसके बाद दोनों टीमों को 5-5 मौके मिले विकेट को हिट करने के लिए. इसके बाद बॉल आउट (Bowl-Out) में साउथअफ्रीका ने जीत हासिल किया. अफ्रीका के लिए जेजेस्मट्स और वेनपार्नेल ने विकेट को हिट किया. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट को हिट नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें: Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?