IND vs SA: मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान

IND vs SA: रांची वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया. जब कोहली अपने शतक को सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी एक फैन उनसे मिलने के लिए स्टेडियम में घुस आया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर तो कर दिया, लेकिन क्या आपको मालूम है ऐसी हरकत करने पर क्या सजा मिलती है?

IND vs SA: रांची वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया. जब कोहली अपने शतक को सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी एक फैन उनसे मिलने के लिए स्टेडियम में घुस आया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर तो कर दिया, लेकिन क्या आपको मालूम है ऐसी हरकत करने पर क्या सजा मिलती है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
What happens to fans who break rules and enter the stadium

What happens to fans who break rules and enter the stadium

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया और भारत की जीत के हीरो बने. विराट जब अपने शतक को सेलिब्रेट कर ही रहे थे, तभी एक फैन मैदान में घुस आया और विराट के पैर छूने लगा. विराट ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सिक्योरिटी वाले आ गए और वह उस फैन को बाहर ले गए. इसके बाद कहीं न कहीं फैंस के जहन में सवाल जरूर आया होगा कि इस तरह जो फैंस स्टेडियम में घुसते हैं उनके साथ क्या होता होगा? क्या उन्हें सजा मिलती होगी या फिर उन्हें छोड़ दिया जाता होगा?

Advertisment

स्टेडियम में घुस आया था फैन

क्रिकेट के खेल में फैन का मैदान पर घुसना मानो आम हो चुका है. भारत में क्रिकेट के प्रति इतनी दीवानगी है कि फैंस सोचे बिना ही अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं. उनका इंटेशन भले ही किसी को हर्ट करने का ना हो, लेकिन ये अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने का गलत तरीका है, जिसे बोर्ड बिलकुल भी प्रमोट नहीं करता.

हालांकि, आईसीसी या बीसीसीआई की ओर से इस तरह के मामलों के लिए कोई नियम तो नहीं है. मगर, आपने देखा ही होगा कि मैदान पर घुसने वाले फैन को सिक्योरिटी वाले घसीटकर मारते-पीटते हुए बाहर लेकर जाते हैं. इतना ही नहीं, स्टेडियम अथॉरिटी पुलिस से मदद ले सकती है और उस फैन को जेल भी भेज सकती है.

लग चुका है जुर्माना

आमतौर पर तो स्टेडियम की सिक्योरिटी फैन को समझाकर ही जाने देती है. मगर, साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भारतीय फैन पर तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया था. भले ही वो फैन काफी छोटा था, लेकिन फिर भी ये सजा दी गई थी. ऐसे में ये तय है कि यदि स्टेडियम अथॉरिटी चाहे, तो वह उस फैन पर जुर्माना ठोक सकती है.

स्टेडियम को मिलता है डिमेरिट प्वॉइंट

जाहिर बात है कि यदि कोई फैन मैदान के अंदर घुसता है, तो ये स्टेडियम की इमेज को खराब करता है. इस तरह की हरकतों पर ICC कड़ी निगरानी रखता है. चूंकि, फैंस का सीधे मैदान या पिच पर पहुंच जाना सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है. ऐसी घटनाएं खेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. इतना ही नहीं ग्राउंड को भी डिमेरिट प्वॉइंट दिए जाते हैं. अगर किसी ग्राउंड पर लगातार 3 बार ऐसा होता है, तो उस स्टेडियम को कुछ वक्त के लिए बैन कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, दूसरे नंबर पर है विराट कोहली का नाम

विराट कोहली से मिलने स्टेडियम में घुसा था फैन

ये भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली ने क्या मैच जीतने के बाद गौतम गंभीर को किया इग्नोर? वायरल वीडियो में हुआ दावा

ind-vs-sa
Advertisment