/newsnation/media/media_files/2025/12/01/ind-vs-sa-virat-kohli-ignore-gautam-gambhir-after-ranchi-odi-win-claim-in-viral-video-on-social-media-2025-12-01-10-40-52.jpg)
IND vs SA virat kohli ignore gautam gambhir after ranchi odi win claim in viral video on social media
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और शतक लगाया. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि, मैच जीतने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर को इग्नोर कर रहे हैं.
विराट कोहली ने किया गौतम गंभीर को इग्नोर?
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की. मगर, जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्टेडियम से लौट रहे विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में मौजूद गौतम गंभीर को इग्नोर कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं और विराट आ रहे हैं, मगर, जैसे ही वह गंभीर के नजदीक पहुंचते हैं, तो वह फोन यूज करने लगते हैं और बिना उनकी तरफ देखे आगे निकल जाते हैं. इसपर यूजर्स अतरंगी कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किसी को इग्नोर करने का बेस्ट तरीका है फोन यूज करना. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- गंभीर को देखकर फोन निकाल लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थके सुनील गावस्कर, कह दी ऐसी बात, जिसने जीता फैंस का दिल
ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने लगाया गले
GAMBHIR HUGGING KOHLI AFTER THE ICONIC KNOCK 👏 pic.twitter.com/nRYnfNDkWq
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2025
रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. अपने शतक को विराट ने अच्छे से सेलिब्रेट किया. वहीं, जब विराट शतक पूरा करके पवेलियन लौटे, तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने भी उन्हें गले लगाकर उनका स्वागत किया.
यहां देखें वीडियो
Kohli completely ignored gambhir after win 😭😭 pic.twitter.com/XNBwPZPN0q
— ADITYA (@Wxtreme10) December 1, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us