/newsnation/media/media_files/2025/12/01/most-player-of-the-match-award-2025-12-01-09-17-16.jpg)
Most Player Of The Match Award
Most Player Of The Match Award: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. विराट के इंटरनेशनल करियर का ये 70वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा. ऐसे में अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड होगा, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीते हैं.
1- सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में टॉप पर आता है. सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. सचिन ने 14 बार टेस्ट में, 62 बार वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते.
2- विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने अपने अब तक के करियर में 553 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 43 और टी-20 आई क्रिकेट में 16 बार POMT अवॉर्ड अपने नाम किए.
3- सनथ जयसूर्या
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या का नाम आता है. श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अपने करियर में 586 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 58 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4, वनडे में 48 और टी-20 आई क्रिकेट में 6 POTM अवॉर्ड अपने नाम किए.
4- जैक कैलिस
लिस्ट में चौथे नंबर पर जैक कैलिस का नाम आता है. कैलिस ने अपने करियर में 519 मुकाबले खेले, जिसमें 57 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 23, वनडे में 32 और टी-20 में 2 बार ये अवॉर्ड जीता.
5- कुमार संगकारा
लिस्ट में पांचवां नाम कुमार संगकारा का आता है. संगकारा ने 594 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते. इस दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी ने टेस्ट में 16, वनडे में 31 और टी-20आई में 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थके सुनील गावस्कर, कह दी ऐसी बात, जिसने जीता फैंस का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us