IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थके सुनील गावस्कर, कह दी ऐसी बात, जिसने जीता फैंस का दिल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने कमाल की शतकीय पारी खेली. मैच के बाद सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर तारीफ की.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने कमाल की शतकीय पारी खेली. मैच के बाद सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर तारीफ की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA Sunil Gavaskar praised Virat Kohli saying leaving Sachin behind shows where he stands

IND vs SA Sunil Gavaskar praised Virat Kohli saying leaving Sachin behind shows where he stands

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने शतकीय पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को धराशाही भी किया. 

Advertisment

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया और 120 गेंदों पर 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा. अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के नाम ही एक फॉर्मेट में 51-51 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. जहां, सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 सेंचुरी लगाईं, वहीं विराट ने वनडे क्रिकेट में अब 52 शतक ठोक दिए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचाया धमाल

सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

रांची में विराट कोहली के बल्ले से आए शतक के बाद सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ना ही ये बताता है कि आप कहां खड़े हैं.

सुनील गावस्कर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, 'जो लोग विराट कोहली के साथ और उनके खिलाफ खेले हैं, वे सभी इस बात से सहमत हैं कि वह वनडे के सबसे महान खिलाड़ी हैं. रिकी पोंटिंग ने भी उन्हें महानतम (GOAT) कहा है. ऑस्ट्रेलियाई लोगों से तारीफ पाना बहुत मुश्किल होता है. जब आप सचिन को पीछे छोड़ देते हैं तो आपको पता चल जाता है कि यह आदमी कहां खड़ा है.'

ये भी पढ़ें: IND vs SA: रांची वनडे जीत के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, रोहित-विराट को लेकर कही ये बात

Virat Kohli ind-vs-sa sunil gavaskar
Advertisment