ICC ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को सुनाई सजा, यशस्वी जायसवाल के साथ की थी ऐसी हरकत

IND vs WI: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को दिल्ली टेस्ट मैच में उनपर आईसीसी ने फाइनल लगा दिया है. आइए आपको बताते हैं ये फैसला क्यों लिया गया?

IND vs WI: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को दिल्ली टेस्ट मैच में उनपर आईसीसी ने फाइनल लगा दिया है. आइए आपको बताते हैं ये फैसला क्यों लिया गया?

author-image
Sonam Gupta
New Update
west indies player ayden-seales-fined-by-icc-throwing-ball-at-yashasvi-Jaiswal during delhi test

west indies player ayden-seales-fined-by-icc-throwing-ball-at-yashasvi-Jaiswal during delhi test Photograph: (Social media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच के कैरेबियाई तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को आईसीसी ने कड़ी सजा सुनाई है. सील्स ने खेल के दूसरे दिन गलती की थी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. आईसीसी की आचार संहिता को तोड़ने के लिए वेस्टइंडीज के इस युवा तेज गेंदबाज पर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है और साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है.

Advertisment

जायडेन सील्स को ICC ने क्यों सुनाई है सजा?

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स दिल्ली टेस्ट मैच में 29वां ओवर लेकर आए थे. तब यशस्वी जायसवाल के खिलाफ गेंद फेंकी जिसपर उन्होंने खुद ही गेंद को कलेक्ट किया. सील्स ने गेंद पकड़ने के साथ उसे जायसवाल की तरफ वापस थ्रो कर दिया, जबकि यशस्वी उस वक्त क्रीज के अंदर ही खड़े हुए थे.

कैरेबियाई गेंदबाज ने इस मामले पर अपनी इस हरकत को लेकर दावा किया कि उनकी मंशा यशस्वी को रन आउट करने की थी, लेकिन अंपायर और मैच रेफरी ने पाया कि यहां रन आउट का कोई चांस ही नहीं था और सील्स ने जानबूझकर ऐसा किया था.

ICC ने सुनाई कड़ी सजा

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेदंबाज जायडेन सील्स को आईसीसी की आचार संहिता को तोड़ने के लिए 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने के साथ एक डिमेरिट प्वाइंट भी उनके खाते में जोड़ा गया है.

भारत जीत से है 8 विकेट दूर

दिल्ली टेस्ट की बात करें, तो इस मैच में शुरुआत से ही भारत का दबदबा देखने को मिला है. हालांकि, तीसरे दिन का आखिरी सेशन वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया और विकेट नहीं गंवाया. इस तरह फॉलोऑन खेल रही भारतीय टीम का स्कोर 173/2 है और भारत के पास अभी भी 97 रनों की लीड है. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत जीत से महज 8 विकेट दूर है. मगर, तारीफ करनी होगी वेस्टइंडीज की, जिस तरह उन्होंने आखिरी सेशन में मैदान पर डटने का साहस दिखाया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाकर भारत ने बना लिए हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, क्रिकेट फैंस के लिए जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें: ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना

आईसीसी यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal cricket news in hindi sports news in hindi ICC
Advertisment