भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने चुनी मजबूत टीम, 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का किया ऐलान

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने मजबूत टीम चुनी है. बीते दिन उन्होंने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने मजबूत टीम चुनी है. बीते दिन उन्होंने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
West Indies picked a strong 15-man squad for two match test series against India

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने चुनी मजबूत टीम, 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का किया ऐलान Photograph: (X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जल्द भारत दौरे पर आने वाली है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अगले महीने इसकी शुरुआत होगी. आगामी श्रृंखला के लिए मेहमान टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. टीम की कमान ऑलराउंडर रोस्टन चेज के हाथों में सौंपी गई है. वह शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने अपने टीम का नेतृत्व करेंगे. 2018 के बाद विंडीज टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने भारत आएगी.

वेस्टइंडीज ने किया स्क्वॉड का ऐलान

Advertisment

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपना 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया है. कप्तानी की जिम्मेदारी रोस्टन चेज के कंधों पर है. वहीं जोमेल वार्रिकन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में जो टीम खेली थी, उसमें 3 बड़े बदलाव हुए हैं.

टीम के प्रमुख स्पिनर गुडाकेश मोती को आराम दिया गया है. ताकि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएं. उनके स्थान पर खारी पियरे को शामिल किया गया है. वहीं एलिक अथानाज और टेगेनारिन चंद्रपॉल को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया कमाल, बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़, आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर-1

ऐसा रहने वाला है सीरीज का कार्यक्रम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा.

यह मैच 6 अक्टूबर तक चलेगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 3 दिनों के अंतराल के बाद 10 अक्टूबर से शुरू होगा. जो 14 अक्टूबर तक चलेगा. दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा.

15 सदस्यीय स्क्वॉड इस प्रकार है

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवॉलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैम्पबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शे होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी, शमर, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान की आखिरकार हुई जीत, ICC ने मान ली उनकी मांग, यूएई के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बदलाव

West Indies tour of India West Indies Squad West Indies vs India Test Series west indies vs india west indies
Advertisment