वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया क्वींस पार्क में दूसरा टेस्ट खेल रही है. दो दिन का खेल हो चुका है. दोनों टीमों की पहली पारी समाप्त हो चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. विंडीज टीम ने शुरुआती विकेट झटककर कंगारू टीम को करारा झटका दिया. फिलहाल इस मुकाबले में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दूसरी तरफ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का ऐसा रहा हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज 253 रन बनाकर सिमट गई. उनके लिए ब्रैंडन किंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने 75 रन ठोके. उनकी ये पारी 108 गेंदों पर आई. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके व 3 छक्के लगाए. किंग ने गजब के धैर्य और संयम का परिचय देते हुए क्रीज पर 213 मिनट बिताया.
वहीं जॉन कैम्पबेल अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 52 बॉल का सामना करके 40 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने तीन विकेट हासिल किए. वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के खाते में भी दो-दो विकेट आए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों की बढ़त हासिल की.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई भी बॉलर नहीं तोड़ना चाहेगा
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में गंवाए दो विकेट
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपना पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गंवा दिया. ओपनर सैम कॉन्सटस पहले ही ओवर में चलते बने. तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पारी की चौथी ही गेंद पर राइट हैंड बैटर को क्लीन बोल्ड कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया. टीम के दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा भी कुछ खास नहीं कर सके.
38 वर्षीय बल्लेबाज दो रनों के स्कोर पर जेडन के दूसरे शिकार बने. बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी 11 गेंदों तक चली. विंडीज बॉलर ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रिव्यू लिया. हालांकि रिप्ले में दिखा गेंद उनके विकेटों पर लग रही थी. स्टंप्स के समय कैमरून ग्रीन (6) और नाथन लायन (2) मौजूद थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में अंपायर पर अंगुली उठाना पड़ सकता है बेन स्टोक्स को महंगा, घटना का वीडियो आया सामने