WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया स्क्वाड का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज की हुई वापसी

WI vs PAK: पकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरूआत 8 अगस्त से होने जा रही है. शाई होप कप्तान होंगे.

WI vs PAK: पकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरूआत 8 अगस्त से होने जा रही है. शाई होप कप्तान होंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
WI vs PAK

WI vs PAK Photograph: (Social Media)

West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 8 अगस्त से अपने घर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हाल में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज पाकिस्तान को शिकस्त देकर हिसाब बराबर करना चाहेगी. इसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वनडेसीरीज को लेकर अपनी 15 सदस्यीयस्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शाईहोप को कप्तान बनाया गया है. 

Advertisment

रोमारियोशेफर्ड की हुई वनडेस्क्वाड में वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर के महीने में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं तेज गेंदबाज अल्जारीजोसेफ को वर्कलोड मैनजमेंट के तरह इस सीरीज में रेस्ट दिया गया है. साल 2027 के वनडेवर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज की कोशिश एक मजबूत टीम तैयार करने की है.

वेस्टइंडीज के वनडे टीम में केसीकार्टी, अमीर जंगू और रोस्टन चेज को भी शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज-पाकिस्तान वनडेसीरीज के सभी तीनों मुकाबले त्रिनिडाड के ब्रायनलारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे. पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा 10 अगस्त और तीसरा 12 अगस्त को खेला जाएगा. 

घर पर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रहा है वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज का अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 33 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 16 मैच जीतने में जीत दर्ज किया है. जबकि पाकिस्तान ने भी 15 मैच जीते हैं. वहीं 2 मैचटाई हुआ है. 

पाकिस्तान के खिलाफ वनडेसीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड:

शाईहोप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाब्लेड्स, केसीकार्टी, रोस्टनचेज, मैथ्यूफोर्ड, जस्टिनग्रीव्स, अमीर जंगू, शमरजोसेफ, ब्रैंडनकिंग, एविनलुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेनरदरफोर्ड, जायडनसील्स, रोमारियोशेफर्ड.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिलने पर गौतम गंभीर क्यों हो रहे हैं ट्रोल? जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें:  'कर्म का फल तुरंत मिलता है, जो बोया वो काटा', बेन स्टोक्स के इस बात पर आर अश्विन ने दिया करारा जवाब

romario shepherd pakistan vs west indies pak vs wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment