West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 8 अगस्त से अपने घर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हाल में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज पाकिस्तान को शिकस्त देकर हिसाब बराबर करना चाहेगी. इसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज को लेकर अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शाई होप को कप्तान बनाया गया है.
रोमारियो शेफर्ड की हुई वनडे स्क्वाड में वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर के महीने में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनजमेंट के तरह इस सीरीज में रेस्ट दिया गया है. साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज की कोशिश एक मजबूत टीम तैयार करने की है.
वेस्टइंडीज के वनडे टीम में केसी कार्टी, अमीर जंगू और रोस्टन चेज को भी शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज-पाकिस्तान वनडे सीरीज के सभी तीनों मुकाबले त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे. पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा 10 अगस्त और तीसरा 12 अगस्त को खेला जाएगा.
घर पर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रहा है वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज का अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 33 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 16 मैच जीतने में जीत दर्ज किया है. जबकि पाकिस्तान ने भी 15 मैच जीते हैं. वहीं 2 मैच टाई हुआ है.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड:
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिलने पर गौतम गंभीर क्यों हो रहे हैं ट्रोल? जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें: 'कर्म का फल तुरंत मिलता है, जो बोया वो काटा', बेन स्टोक्स के इस बात पर आर अश्विन ने दिया करारा जवाब