भारत और इग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल चल रहा है. मेजबान टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक टिके हुए हैं. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा प्रेस कांफ्रेंस में आए.
जहां जडेजा ने कहा कि इस मैच का परिणाम भारत के पक्ष में लाने की टीम पूरी कोशिश करेगी. साथ ही 36 वर्षीय खिलाड़ी का ये भी कहना था कि भारतीय टीम कैच नहीं छोड़ने की कोशिश करेगी.
रविंद्र जडेजा ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंडियन टीम 0-1 से पिछड़ रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की फील्डिंग हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में बेहद खराब रही. जहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 कैच छोड़े.
हालांकि इस मैच में यह टीम कैच नहीं छोड़ने की पूरी कोशिश करेगी. इसका आश्वासन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दिया है. उन्होंने हालिया प्रेस कांफ्रेंस में ऐसा बयान दिया. साथ ही इस खिलाड़ी ने शुभमन गिल की 269 रनों की पारी की भी जमकर सराहना की.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने किया वो काम, जिसपर बैन लगा चुकी है BCCI, क्या जानबूझकर तोड़ा है नियम?
स्टार ऑलराउंडर ने दिया ये बयान
रविंद्र जडेजा से शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया- सीनियर खिलाड़ी होने के नाते क्या आपको लगता है गिल बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान आगे बढ़ रहे हैं?
"आपने नहीं देखा कि वे कितने आगे बढ़ गए हैं? उन्होंने 270 रन बनाए. ईमानदारी से कहूं तो वे बहुत आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं. वे अपनी बल्लेबाजी में कप्तानी का बोझ नहीं उठाते. अतिरिक्त जिम्मेदारी उनमें नहीं दिखती. आज उनका आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन तब तक मुझे ऐसा लग रहा था कि वे आउट नहीं होंगे. लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली. जब हम साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमने सिर्फ साझेदारी पर चर्चा की. हम इसे आगे बढ़ाना चाहते थे और एक-दूसरे को प्रेरित करना चाहते थे.
"हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं. हमें कल लंच से पहले 2-3 विकेट लेने होंगे. अगर हम ऐसा कर पाए तो हम निश्चित रूप से मैच में आगे रहेंगे. परिणाम कुछ भी हो सकता है. क्रिकेट में पहले भी बड़ी साझेदारियां हुई हैं. हम खेल को बहुत हल्के में नहीं लेंगे. हम आज ऊर्जा के साथ खेल रहे थे. उम्मीद है कि हम भारत के पक्ष में अच्छा परिणाम लाएंगे. हम कोई कैच नहीं छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: AUS vs WI: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, पहले ही दिन वेस्टइंडीज के हौसले हुए पस्त