AUS vs WI: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ है. क्वींस पार्क में इस मैच का आयोजन किया गया है. टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में गया. कंगारू टीम पहले बैटिंग करने आई. पहले खेलते ही इस टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. वहीं वेस्टइंडीज पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी फिलहाल संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेहमान टीम ने अपने तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए. सैम कॉन्सटस ने 25, उस्मान ख्वाजा ने 16 व कैमरून ग्रीन ने 26 रनों का योगदान दिया. वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके. राइट हैंड बैटर 6 गेंदों पर 3 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए.
पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले ट्रेविस हेड 43 गेंदों पर 29 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ऑलराउंडर बॉ वेबस्टर ने 60 व विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी ने 63 रन ठोके. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई. कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में 17 रन बनाए. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 286 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: BCCI के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह ने इस खिलाड़ी को दी 100 टेस्ट खेलने की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
अल्जारी जोसेफ ने चटकाए 4 विकेट
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अल्जारी जोसेफ का जलवा देखने को मिला. धाकड़ तेज गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए. जोसेफ ने 15.5 ओवर के अपने स्पेल में 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने तीन मेडन डाले. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.85 की रही. वहीं पिछले टेस्ट में पंजा खोलने वाले जेडन सील्स पहले टेस्ट की पहली पारी में 14 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटकने में कामयाब रहे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रविंद्र जडेजा का नाम, दूसरे टेस्ट में किया वो कारनामा, पहले कोई नहीं कर पाया