/newsnation/media/media_files/2025/10/05/ind-vs-pak-2025-10-05-11-02-56.jpg)
'खेल भावना का ध्यान रखेंगे', भारत के साथ नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
IND vs PAK: रविवार 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होगी. आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत दोनों की टक्कर होने जा रही है. कोलंबो में इस मुकाबले का आयोजन किया गया है. मुकाबले से पहले पाक कप्तान फातिमा सना ने क्या कहा, आइए जानें.
पाकिस्तानी कैप्टन ने दिया बयान
टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचीं. यहां उन्होंने बाहरी दबाव, भारत के साथ रिश्ते, 11-0 के रिकॉर्ड और टीम की रणनीतियों को लेकर बात की. बाहरी दबाव को लेकर कहा कि उनका फोकस क्रिकेट पर होता है.
भारत के साथ रिश्तों को लेकर उनका कहना था कि पाकिस्तान के रिश्ते हर टीम के साथ अच्छे हैं. वनडे में भारत के खिलाफ 0-11 से पिछड़ने पर फातिमा बोलीं कि ऐसे रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. इसके अलावा 23 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि अच्छी टीमों के खिलाफ उनका खेमा बेहतर रणनीति से उतरते हैं.
ये भी पढ़ें: विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर
फातिमा सना ने कही ये बात
"हमारी 20-22 लोगों की एक फैमिली है. तो बाहर क्या चल रहा है, इसपर हमारा ज्यादा फोकस नहीं होता है. जाहिर है बाहर जो भी चीजें चलती हैं, वो हमें भी पता होती हैं. लेकिन हमारी कोशिश यही होती है कि हमारा फोकस हमारे गेम पर ही रहे. वर्ल्ड कप ऐसा इवेंट है, जिसका हर एक प्लेयर इंतजार करता है. इसलिए हम यही प्रयास करेंगे कि हम जिस उद्देश्य के लिए आए हैं, उसपर ध्यान केंद्रित करें".
भारत के साथ रिश्तों पर बोलीं
"हमारा लक्ष्य खेलना होता है. हम क्रिकेट पर ही पूरा फोकस रखते हैं. हमारी हर टीम के साथ अच्छे रिश्ते हैं. भारत के खिलाफ भी जो खेल भावना के तहत चीजें आएंगी, हम उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे. पहले जिस तरह बिस्माह की बेटी के साथ उनका (भारतीय टीम) लगाव था. सब इंजॉय कर रहे थे. इस तरह के पल एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अच्छे लगते हैं. मगर पहला फोकस मैच पर होगा".
11-0 के रिकॉर्ड पर क्या कहना था
"पाकिस्तान-भारत के बीच जो भी रिकॉर्ड बनते हैं, वो टूटने के लिए होते हैं. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान कभी नहीं जीतेगा. हमारा विश्वास है कि अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे तो सामने चाहे कोई भी टीम हो उसे हरा सकते हैं. इसलिए हम इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे. हम जिस दिन खेल रहे हों, केवल उसी दिन के बारे में सोचेंगे".
बेहतर रणनीति पर दिया जोर
"जहां तक योजना की बात रही तो जब आप अच्छी टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो हर एक प्लेयर के बारे में बेहतर तरीके से रणनीति बनाते हैं. कोशिश यही रहेगी कि हम अच्छी योजना बनाएं और उसपर अमल करें".
ये भी पढ़ें: 'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा