Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज

Abhishek Sharma: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला टीम को धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खास संदेश दिया है.

Abhishek Sharma: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला टीम को धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खास संदेश दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
We are proud of them Abhishek Sharma sends a special message for Indian women's team

Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज Photograph: (BCCI/X)

Abhishek Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते दिनों सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने 339 रनों का रिकॉर्ड रन चेज कर फाइनल में जगह बना ली.

Advertisment

इस उपलब्धि को लेकर भारत की वीमेंस टीम की जमकर सराहना हो रही है. हाल ही में अभिषेक शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए फाइनल के लिए खास संदेश दिया. 

अभिषेक शर्मा ने वीमेंस टीम को सराहा

अभिषेक शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचा रहे हैं. बीते शुक्रवार दूसरे टी20 के दौरान लेफ्ट हैंड बैटर ने लाजवाब बैटिंग की. जहां एक तरफ टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी धराशायी हो गए, अभिषेक ने 37 बॉल पर ताबड़तोड़ 68 रन ठोके. हालांकि इस पारी के बावजूद भारतीय टीम को 4 विकेटों से शिकस्त मिली.

मैच के बाद भारत के युवा खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उनसे भारतीय वीमेंस टीम के फाइनल में पहुंचने से जुड़ा सवाल किया गया. इसके जवाब में अभिषेक ने कहा कि उन्हें महिला टीम पर गर्व है. साथ ही उनका कहना था कि टीम इंडिया ट्रॉफी की हकदार है. 

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG 3rd ODI: कीवी गेंदबाजों के आगे धराशायी हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज, 10 ओवर पहले ही टीम ऑलआउट

भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान

भारत की मेंस टीम के धुरंधर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बीते 31 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय वीमेंस टीम को लेकर कहा, 

"हम सभी (मेंस टीम) मैच देख रहे थे. जैसा मैच हुआ, मुझे नहीं लगता कि वीमेंस क्रिकेट में इंडिया कभी ऐसे जीती है. जो मैच्योरिटी और टीम वर्क उन्होंने दिखाया, उसके लिए हमें उनपर गर्व है. मैच देखते समय हमारे बीच भी ऐसी बातें हो रही थीं कि लक्ष्य इतना बड़ा है". 

"मगर जेमिमा, हरमन और स्मृति ने जिस तरह बल्लेबाजी की और अन्य प्लेयर्स ने भी जो कैमियो की भूमिका अदा की, उसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उनके ऊपर कोई दबाव था. जब आप इंडियन वीमेंस टीम को इतना अच्छा करते हुए देखते हैं, तो आप भी प्रेरित होते हैं. सेमीफाइनल में जिस तरह का उन्होंने खेल दिखाया, वह ट्रॉफी की हकदार हैं". 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया कब लौटेंगे भारत

ICC Womens World Cup India Womens team Team India abhishek sharma
Advertisment