/newsnation/media/media_files/2025/11/01/nz-vs-eng-3rd-odi-2025-11-01-10-31-42.jpg)
NZ vs ENG 3rd ODI: कीवी गेंदबाजों के आगे धराशायी हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज, 10 ओवर पहले ही टीम ऑलआउट Photograph: (ECB,NZC/X)
NZ vs ENG 3rd ODI: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत शनिवार, 1 नवंबर को तीसरा व अंतिम मुकाबला खेलने उतरी है. वेलिंगटन में आयोजित इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने आई इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उनका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. जिसके चलते मेहमान टीम 222 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड की शर्मनाक बल्लेबाजी
तीसरे ओडीआई में पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर जेमी स्मिथ केवल 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने. टीम के सबसे भरोसेमंद बैटर जो रूट का भी यही हाल रहा. जो अपने खाते में 2 ही रन जोड़ पाए. बेन डकेट ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए. वहीं कप्तान हैरी ब्रूक के बल्ले से 11 गेंदों पर 6 रनों की पारी आई.
युवा जैकब बेथेल भी कीवी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके. लेफ्ट हैंड बैटर ने 11 रनों पर अपना विकेट गंवाया. इंग्लैंड की आधी टीम 44 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए. निचले क्रम के बल्लेबाज जेमी ओवर्टन ने शानदार बल्लेबाजी की. ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 68 रनों की जूझारू पारी खेली. वहीं जोश बटलर ने 38 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद इंग्लैंड 40.2 ओवर में ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: Most T20I Runs: ये हैं सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित शर्मा से छिनी नंबर-1 की बादशाहत
न्यूजीलैंड को बनाने होंगे 223 रन
इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने 10 ओवर में 64 रन खर्चे. वहीं लंबे कद के पेसर जैकब डफी ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. न्यूजीलैंड को तीसरा वनडे जीतने के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला. बता दें मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम श्रृंखला में पहले ही 2-0 से आगे है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
223 to win here at Sky Stadium after another strong effort with the ball 👏
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2025
Tickner 4-64
Duffy 3-56
Full Scorecard - https://t.co/kglS8ydJ1S
Watch play LIVE and free in NZ on TVNZ DUKE or TVNZ+ 📺 #NZvENG
📸 @PhotosportNZpic.twitter.com/paHTdjmWFN
ये भी पढ़ें: KL Rahul and Sanju Samson Trade: केएल राहुल और संजू सैमसन का हो सकता है ट्रेड, IPL 2026 से पहले आया बड़ा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us