/newsnation/media/media_files/2025/11/01/sanju-samson-and-kl-rahul-trade-reports-2025-11-01-08-41-31.jpg)
केएल राहुल और संजू सैमसन का हो सकता है ट्रेड, IPL 2026 से पहले आया बड़ा अपडेट
Sanju Samson and KL Rahul Trade Reports: आईपीएल 2026 की शुरुआत में अभी लगभग 6 महीन का समय शेष है, उससे पहले अगले महीने यानि दिसंबर में ऑक्शन का भी आयोजन होने वाला है. खबर है कि 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाईजियों को अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी सौंपनी है. इससे पहले एक बड़ा ट्रेड हो सकता है, जिसके तहत दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन की अदला-बदली हो सकती है.
केएल राहुल और संजू सैमसन हो सकते हैं ट्रेड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स संजू सैमसन को दोबारा से अपने साथ जोड़ने के बारे में विचार कर रही है. संजू के राजस्थान से अलग होने की खबरें भी काफी तूल पकड़ रही है. आईपीएल 2025 के दौरान ही खिलाड़ी और प्रबंधन के बीच तल्खी की खबर आई थी. सीजन के कुछ मुकाबलों में उन्हें बाहर भी बैठना पड़ा था. अगर दिल्ली सैमसन पर दांव खेलना चाहती है तो उन्हें केएल राहुल को राजस्थान रॉयल्स को देना पड़ सकता है.
पिछले सीजन कैसा रहा था प्रदर्शन
बता दें कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन ही 14 करोड़ की कीमत पर ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने इस सीजन के 13 मुकाबलों में 53 की औसत से 539 रन बनाए थे. वहीं संजू सैमसन चोटिल होने के चलते सिर्फ 9 मुकाबले ही खेल पाए थे जिसमें उन्होंने 35 की औसत के साथ 285 रन अपने खाते में जोड़े. इसमें एक फिफ्टी भी शामिल थी. संजू की मौजूदा आईपीएल सैलरी 18 करोड़ रुपये है।
कब हो सकता है ऑक्शन?
क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने यानि दिसंबर में 13 और 15 तारीख के बीच आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन हो सकता है. इस बार भारत में ही नीलामी का आयोजन किया जा सकता है, इसके अलावा 14 नवंबर की तारीख तक सभी 10 फ्रेंचाईजियों को अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सौंपनी होगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.
यह भी पढ़ें - Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी 2 दिनों में आएगी भारत, वरना मोहसिन नकवी पर BCCI लेगा एक्शन
यह भी पढ़ें - Babar Azam: बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में रच दिया नया इतिहास
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 3rd T20: जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर, ये युवा गेंदबाज लेगा उनकी जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us