Most T20I Runs: ये हैं सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित शर्मा से छिनी नंबर-1 की बादशाहत

Most T20I Runs: टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूट गया है. आइए जानते हैं कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं?

Most T20I Runs: टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूट गया है. आइए जानते हैं कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most T20I Runs in hindi babar azam break rohit sharma record

Most T20I Runs in hindi babar azam break rohit sharma record Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Most T20I Runs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम ने शुक्रवार को इतिहास रचा और सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब बाबर उनसे आगे निकल गए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisment

बाबर आजम

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा और पहले नंबर की बादशाहत हासिल कर ली. बाबर ने पाकिस्तान के लिए 130 मैच खेले हैं, जिसकी 123 पारियों में उन्होंने 128.77 की स्ट्राइक रेट और 39.57 के औसत से 4234 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए.

रोहित शर्मा

बाबर आजम के नंबर-1 बनने से रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर जा पहुंचे हैं. रोहित ने भारत के लिए 159 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140.89 की स्ट्राइक रेट और 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए और 32 अर्धशतक लगाए.

विराट कोहली

सबसे ज्यादा टी-20 आई रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. विराट ने अपने टी-20 करियर में भारत के लिए 125 मैच खेले, जिसकी 117 पारियों में उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए.

जोस बटलर

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. बटलर ने 144 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 132 पारियों में उन्होंने 148.97 की स्ट्राइक रेट और 35.49 के औसत से 3869 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.

पीआर स्टर्लिंग

सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में आयरलैंड के पीआर स्टर्लिंग पांचवें पायदान पर हैं. स्टर्लिंग ने अब तक आयरलैंड के लिए 153 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 150 पारियों में उन्होंने 134.86 की स्ट्राइक रेट और 26.69 के औसत से 3710 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टर्लिंग ने 1 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में रच दिया नया इतिहास

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में कितनी बार खेला है फाइनल? किन टीमों से हारकर टूटा था चैंपियन बनने का सपना

Babar azam Rohit Sharma
Advertisment