/newsnation/media/media_files/2025/12/03/watch-virat-kohli-six-during-ind-vs-sa-2nd-odi-raipur-match-2025-12-03-14-20-16.jpg)
Virat Kohli Six: विराट कोहली पर चढ़ा रोहित शर्मा का रंग, पुल शॉट पर जड़ा दनदनाता सिक्स, वीडियो वायरल Photograph: (Source - Jio Hotstar)
Virat Kohli Six: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रांची में उन्होंने 135 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अब उसी लय को बरकरार रखते हुए उन्होंने रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में अपनी पारी की शानदार शुरुआत की. उन्होंने अपना खाता एक दनदनाते पुल शॉट सिक्स से खोला. विराट का यह नया अवतार देख दर्शक और फील्डर हैरान रह गए. उनके इस शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने पुल शॉट पर जड़ा सिक्स
रोहित शर्मा रायपुर के मैदान पर 14 रन बनाकर आउट हुए, उनके पवेलियन में जाने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी क्रीज पर उतरे. पहली 3 गेंदों में विराट के बल्ले से कोई रन नहीं आया. लेकिन फिर 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लुंगी एंगीडी की 132 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से डाली गई गेंद पर पुल शॉट जड़ा.
गेंद थर्ड मैन की दिशा में जाते हुए मैदान से बाहर चली गई. किंग कोहली के इस शॉट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही उनके अंदाज की भी सराहना की जा रही है, क्योंकि पारी की शुरुआत मे अक्सर विराट को बड़ा शॉट खेलते हुए नहीं देखा जाता है.
यहां देखें वीडियो -
OMG! King Kohli-ಯ 2016ರ ಅಬ್ಬರದ ಆಟ ಮರುಕಳಿಸಿದೆ!🔥👑
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) December 3, 2025
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #INDvSA 👉 2nd ODI | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports 2 ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.
[Team India, Virat Kohli] pic.twitter.com/eEhhRZv8cD
रायपुर में बड़ी पारी की ओर विराट कोहली
इसके साथ ही आपको बता दें कि रायपुर में विराट कोहली एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं. टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रमश: 14 और 22 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखने तक विराट ने ने 19 गेंदों में 18 रन बनाए हैं. उनका साथ देते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 14 ओवर के खेल में 92 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd ODI: भारतीय टीम ने हारे लगातार 20 टॉस, जानिए आखिरी बार कब पक्ष में गिरा सिक्का, विराट ने रचा था इतिहास
LIVE Updates: IND vs SA 2nd ODI Live Updates
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us