/newsnation/media/media_files/2025/12/03/ind-vs-sa-2nd-odi-highlight-2025-12-03-22-35-26.jpeg)
IND vs SA 2nd ODI Highlight
IND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लिया है. भारत के दिए 359 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-1 की बराबरी की है. अब तीसरा वनडे मैच फाइनल होगा.
साउथ अफ्रीका के लिए एडम मार्कराम ने 98 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौका और 4 छक्का शामिल है. वहीं मैथ्यू ब्रीट्ज़के 64 गेंद पर 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान ब्रेविस ने 1 चौका और 5 छक्के लगाए. जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा 48 गेंद पर 46 रन बनाए.
टोनी डी ज़ोरज़ी 11 गेंद पर 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इसके बाद क्रॉबिन बॉश और केशव महाराज ने टीम को जीत दिलाई. क्रॉबिन बॉश 15 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि केशव महाराज ने 14 गेंद पर 10 रनों का योगदान दिए.
भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन काफी महंगे रहे. हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली. इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है.
- Dec 03, 2025 21:39 IST
मार्को यानसेन हुए आउट
मार्को यानसेन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 2 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 31 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत है.
- Dec 03, 2025 21:36 IST
मैथ्यू ब्रीट्ज़के हुए आउट
साउथ अफ्रीका के 2 सेट बैट्समैन पवेलियन लौट चुके हैं. डेवाल्ड ब्रेविस के बाद मैथ्यू ब्रीट्ज़के भी आउट हो गए. यहां से टीम इंडिया ने वापसी की है. मैथ्यू ब्रीट्ज़के को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. मैथ्यू ब्रीट्ज़के 64 गेंद पर 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए.
- Dec 03, 2025 21:15 IST
डेवाल्ड ब्रेविस ने हुए आउट
भारत को जिस विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस विकेट को कुलदीप यादव ने दिलाया है. साउथ अफ्रीका के 22 साल के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस टीम इंडिया की टेंशन बढ़ दिए थे. ब्रेविस क्या कमाल की पारी खेल रहे थे, लेकिन अब कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन भेजा है. ब्रेविस ने 34 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान ब्रेविस ने 1 चौका और 5 छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका ने 41 ओवर में 4 विकेट पर 294 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 54 गेंद पर 67 रन चाहिए. मैथ्यू ब्रीट्ज़के 55 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद हैं.
- Dec 03, 2025 20:42 IST
टारगेट के करीब पहुंच रही साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्ज़के शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 36 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 237 रन है. मैथ्यू ब्रीट्ज़के 40 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ब्रेविस 19 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 122 रन चाहिए.
- Dec 03, 2025 20:08 IST
एडम मार्कराम हुए आउट
भारत को जिस विकेट की तलाश थी आखिरकार वो विकेट हर्षित राणा ने दिलाई है. हर्षित ने एडम मार्कराम को पवेलियन भेजा. मार्कराम टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रहे थे, लेकिन अब वो शानदार शतक लगाकर आउट हो गए हैं. एडम मार्कराम ने 98 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौका और 4 छक्का शामिल है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 30 ओवर में 197 रन बना लिए हैं.
- Dec 03, 2025 19:52 IST
एडम मार्कराम ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडम मार्कराम ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. उनकी इस शतक ने साउथ अफ्रीका को मैच में बनाए रखा है. वहीं टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मार्कराम टिक गए तो वो मैच जिता भी ले जाएंगे.
- Dec 03, 2025 19:35 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 के करीब
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 25 ओवर से पहले ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 के करीब पहुंच चुका है. एडन मारक्रम और मैथ्यू ब्रीटज्की क्रमश: 78 और 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Dec 03, 2025 19:22 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: टेम्बा बवूमा 46 के स्कोर पर आउट
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: टेम्बा बवूमा 46 रन के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हो गए, 21वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने शॉर्ट पिच पर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच दे दिया.
- Dec 03, 2025 19:11 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा आसान कैच
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: एडन मारक्रम ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद बाउंड्री लाइन के थोड़ी ही अंदर गिरी, इस पोजीशन पर यशस्वी जायसवाल फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया.
- Dec 03, 2025 18:58 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: एडन मारक्रम का अर्धशतक
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: एडन मारक्रम ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा, 52 गेंदों में उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. 359 के रनचेज में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को अभी मुकाबले में बनाए रखा है.
- Dec 03, 2025 18:38 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के 50 रन पूरे हुए
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 10 ओवर से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. मारक्रम (30*) और बवूमा (10*) क्रीज पर टिके हुए हैं.
- Dec 03, 2025 18:28 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: हर्षित-अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं, टेम्बा बवूमा और एडन मारक्रम 3 ओवर में बाल-बाल बचे
- Dec 03, 2025 17:49 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 359 रन का पीछे करने दक्षिण अफ्रीका उतर चुकी है, सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं.
- Dec 03, 2025 17:19 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारत ने बनाए 358 रन
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: केएल राहुल (66) और रवींद्र जडेजा (24) के बूते टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना दिए हैं.
- Dec 03, 2025 17:07 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: केएल राहुल ने जमाई फिफ्टी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: केएल राहुल ने सिर्फ 33 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी, अबतक उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिला है.
- Dec 03, 2025 16:43 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लगाई स्टोरी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली के 84वें शतक के बाद अनुष्का शर्मा ने उनकी तस्वीर साझा करते हुए दिल लगाकर स्टोरी लगाई है.
Anushka Sharma’s Instagram story for Virat Kohli. ❤️ pic.twitter.com/Jk1ZJQ698s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 16:41 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: राहुल और सुंदर के बीच तालमेल की कमी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच तालमेल देखा गया. 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुंदर ने रिवर्स स्वीप खेलकर शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में एक रन चुराना चाहा. लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई. सुंदर आधी पिच पर आ गए थे, फिर भी राहुल ने उन्हें वापस भेज दिया. कॉर्बिन बॉश के सटीक थ्रो ने सुंदर का काम-तमाम कर दिया.
- Dec 03, 2025 16:33 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 102 रन बनाकर आउट हुए विराट
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 93 गेंदों में 102 रन की पारी खेलकर विराट कोहली आउट हुए. 40वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें लुंगी एंगिडी ने चलता कर दिया. विराट की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
- Dec 03, 2025 16:23 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली ने 53वां वनडे शतक
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली ने 90 गेंदों में सैंकड़ा जड़ दिया है, यह उनके वनडे करियर का 53वां और इंटरनेशनल करियर का 84वां शतक है.
𝙐𝙣𝙨𝙩𝙤𝙥𝙥𝙖𝙗𝙡𝙚! 👑
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
BACK to BACK ODI HUNDREDS for Virat Kohli 🫡🫡
His 5⃣3⃣rd in ODIs 💯
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohlipic.twitter.com/sahZeIUo19 - Dec 03, 2025 16:18 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज गायकवाड़ हुए आउट
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए, 36वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यान्सेन ने उन्हें कैच आउट करवाया.
- Dec 03, 2025 16:05 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज गायकवाड़ का शतक
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 77 गेंदों में शतक जड़ दिया, यह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला सैंकड़ा है.
- Dec 03, 2025 15:59 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: शतक के करीब ऋतुराज
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज गायकवाड़ 75 गेंदों में 92 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह जल्द ही शतक बना लेंगे.
- Dec 03, 2025 15:22 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली की लगातार तीसरी फिफ्टी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली ने सिर्फ 47 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, यह लगातार उनका तीसरा 50+ स्कोर है. इससे पहल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135 रन की पारी खेली.
1⃣0⃣0⃣ in the 1st ODI
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
FIFTY and counting in the 2nd ODI 🙌
Virat Kohli in terrific touch ✨
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohlipic.twitter.com/yKmdQxkjd1 - Dec 03, 2025 15:19 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज ने जड़ा अर्धशतक
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज गायकवाड़ ने 52 गेंदों में फिफ्टी जर दी है, यह उनके वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी है.
- Dec 03, 2025 15:14 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: फिफ्टी के करीब दोनों खिलाड़ी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली (44*) और ऋतुराज गायकवाड़ (43*) अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.
- Dec 03, 2025 14:59 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज-विराट की जोड़ी ने जोड़े 50 रन
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 55 गेंदों में विराट कोहली (27*) और ऋतुराज गायकवाड़ (37*) के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है.
- Dec 03, 2025 14:43 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: ऋतुराज-विराट की साझेदारी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली (20*) और ऋतुराज गायकवाड़ (27*) के बीच 32 गेंदों में 34 रन की साझेदारी हो चुकी है.
- Dec 03, 2025 14:26 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: यशस्वी जायसवाल हुए आउट
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: मार्को यान्सेन ने एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया. 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉर्बीन बॉश के हाथों वह कैच आउट हुए. जायसवाल ने 38 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया.
- Dec 03, 2025 14:18 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: विराट कोहली के सिक्स से खोला खाता
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 3 गेंदों में कोई रन नहीं आने के बाद विराट कोहली ने चौथी गेंद पर सिक्स जड़कर खाता खोला
- Dec 03, 2025 14:01 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: रोहित शर्मा हुए आउट
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 5वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा आउट, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए क्विंटन डिकॉक के खाते में चली गई. रोहित ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए.
- Dec 03, 2025 13:59 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: रोहित शर्मा ने जड़े 3 चौके
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 5वें ओवर में नांद्रे बर्गर गेंदबाजी करने आए, रोहित शर्मा ने उन्हें पहली 3 गेंदों में 3 चौके जड़े.
- Dec 03, 2025 13:50 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 3 ओवर में भारतीय टीम ने 24 रन बना दिए हैं, रोहित शर्मा ने 1 रन बनाया तो यशस्वी जायसवाल ने 11 रन का योगदान दिया.
- Dec 03, 2025 13:30 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: यशस्वी और रोहित मैदान पर उतरे
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत हो चुकी है, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतर चुके हैं.
- Dec 03, 2025 13:20 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे का एनलिसिस देखने के लिए जुड़े
- Dec 03, 2025 13:10 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
IND vs SA 2nd ODI Live Updates:
भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
Here's a look at our Playing XI for the 2⃣nd #INDvSA ODI 🙌#TeamIndia have named an unchanged side.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/B4CQac3rE6 - Dec 03, 2025 13:05 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारतीय टीम ने नहीं किया कोई बदलाव
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: केएल राहुल ने टॉस पर कंफर्म किया कि भारतीय प्लेइंग एलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- Dec 03, 2025 13:04 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने किए 3 बदलाव
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं, जिसके तहत टेम्बा बवूमा , केशव महाराज और लुंगि एंगीडी को जगह मिली है.
- Dec 03, 2025 13:02 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
- Dec 03, 2025 12:50 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: रोहित-विराट पर होगी नजर
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: सभी भारतीय फैंस की नजर एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है. दोनों दिग्गजों ने पिछले मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी. विराट ने 135 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि रोहित ने 57 रन का योगदान दिया था.
- Dec 03, 2025 12:31 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: 10 साल का रिकॉर्ड रखना होगा कायम
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 साल से कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है. अगर रायपुर में भारत को जीत मिलती है तो यह रिकॉर्ड कायम रहेगा.
- Dec 03, 2025 12:17 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: रायपुर में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: रायपुर में टीम इंडिया ने अबतक सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेला है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.
- Dec 03, 2025 12:15 IST
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: कितने बजे होगा टॉस और मैच शुरू?
IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारतीय समय के अनुसार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे की शुरुआत 1:30 बजे से हो जाएगी. इससे ठीक आधे घंटे पहले यानि 1 बजे टॉस की प्रक्रिया की जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us