/newsnation/media/media_files/2025/12/03/ind-vs-sa-2nd-odi-india-lost-20-consecutive-tosses-2025-12-03-13-38-27.jpg)
IND vs SA: भारतीय टीम ने हारे लगातार 20 टॉस, जानिए आखिरी बार कब पक्ष में गिरा था सिक्का, विराट ने रचा था इतिहास Photograph: (Source - Jio Hotstar)
IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया का टॉस में बैडलक पीछा छोड़ने को राजी नहीं है. कप्तान बदले, मैदान बदले, विपक्षी टीम बदली. लेकिन फिर भी भारत को वनडे इंटरनेशनल में लगातार 20 टॉस में हार का सामना करना पड़ा. आखिरी बार कब टॉस का सिक्का टीम इंडिया के पक्ष में गिरा था? विराट कोहली का उस मैच से खास कनेक्शन है.
कब जीता वनडे में आखिरी टॉस?
भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी टॉस वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में जीता था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में रोहित शर्मा कप्तान थे. इसके बाद भारत ने कुल 20 मैच खेल लिए हैं, इस दौरान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी कप्तानी की. लेकिन सिक्का एक भी बार टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गिरा है. 2 साल के अंतराल में एक भी टॉस नहीं जीतना हैरान कर देने वाला है.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/d7YT7IVEu9
यह भी पढ़ें - IND vs SA: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे? 3 दिसंबर को रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम
विराट कोहली का है खास कनेक्शन
जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीता तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. विराट कोहली ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना कर 117 रन की पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था, इस मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ उन्हीं के आगे सिर झुकाया था. मास्टर-ब्लास्टर मैदान में मौजूद थे. लिहाजा दोनों दिग्गजों के लिए यह मैच खास है.
रायपुर में जारी वनडे का हाल
इसके साथ ही आपको बता दें कि रायपुर में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है. खबर लिखने तक रोहित शर्मा (1) और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 2 ओवर में 22 रन बना दिए हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की लाइव अपडेट्स के लिए आप न्यूज नेशन के साथ जुड़े रहिए.
LIVE Updates: IND vs SA 2nd ODI Live Updates: भारत की बल्लेबाजी शुरू, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us