IND vs SA: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे? 3 दिसंबर को रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम

IND vs SA 2nd ODI Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा, चलिए जानते हैं कि 3 दिसंबर को रायपुर के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

IND vs SA 2nd ODI Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा, चलिए जानते हैं कि 3 दिसंबर को रायपुर के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs  SA 2nd ODI Weather Report

IND vs SA 2nd ODI Weather Report

IND vs SA 2nd ODI Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि रायपुर में दूसरी बार कोई वनडे मैच खेला जाएगा. हालांकि भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे मैच के दिन रायपुर में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में क्या दूसरा वनडे मैच रद्द हो जाएगा, चलिए जानते हैं कि 3 दिसंबर को रायपुर में मौसम कैसा रहने वाला है. 

Advertisment

दूसरे वनडे के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?

भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे मैच के दिन रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियल और 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है. 3 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में बारिश की संभावना बहुत ही कम है. यानी बारिश मैच में कोई खलल नहीं डालेगी.  हल्की बारिश होती भी है तो मैच जल्दी शुरू हो सकता है.

कितने बजे शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे

भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. जबकि आधे घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि फैंस भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे.

सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

रांची में खेले गए पहले वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम रायपुर वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. रांची में विराट कोहली ने शतक जड़ा था. जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से फिफ्टी निकला था. अब रायपुर में भी इन दोनों खिलाड़ियों पर फैंस की नजर रहेगी. 

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, विराट कोहली, नितीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडन मार्क्रम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, टोनी डी ज़ोरज़ी, प्रेनेलन सुब्रायन.

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: रोहित शर्मा के बाद ICC वनडे रैकिंग में अब विराट कोहली दिख सकता है जलवा, शुभमन गिल रह जाएंगे पीछे

IND vs SA IND vs SA 2nd odi
Advertisment