ICC Rankings: रोहित शर्मा के बाद ICC वनडे रैकिंग में अब विराट कोहली दिख सकता है जलवा, शुभमन गिल रह जाएंगे पीछे

ICC ODI Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मैच के बाद आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को फायदा हो सकता है.

ICC ODI Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मैच के बाद आईसीसी वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को फायदा हो सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

ICC ODI Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था. जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से फिफ्टी निकली थी. अब इसका फायदा विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैकिंग में होगा. 

Advertisment

ICC वनडे रैकिंग में विराट कोहली को होगा फायदा

रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान कोहली ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे. उन्होंने आते ही पहले ही गेंद पर चौका जड़ अपना इरादा जाहिर कर दिया था कि वो किस अंदाज में खेलने वाले हैं. 

आईसीसी वनडे रैकिंग में पांचवे नंबर पर हैं विराट कोहली

विराट कोहली को अब आईसीसी वनडे रैकिंग में इस पारी का फायदा मिलेगा. विराट इस वक्त ICC वनडे रैकिंग में पांचने नंबर पर हैं. उनकी रेटिंग 725 है, लेकिन अब शतक के बाद उनकी रेटिंग में फायदा होगा. कोहली से आगे चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं, लेकिन गिल इंजरी की वजह से यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं. गिल की रेटिंग 745 है. देखा जाए तो विराट कोहली बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं. शतक के बाद विराट कोहली शुभमन गिल को पीछे छोड़ पांचवे से चौथे नंबर पर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का ICC वनडे रैकिंग में टॉप पर कब्जा

भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त ICC वनडे रैकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं. रोहित की रेटिंग 781 है. रांची वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी. इसका फायदा भी उन्हें आईसीसी वनडे रैकिंग में होगा और उनकी रेटिंग और बढ़त सकती है. वहीं ICC वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर 766 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं. जबकि तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जारदान हैं, जिनकी रेटिंग 764 है. देखा जाए तो रोहित शर्मा की नंबर-1 की कुर्सी पर अभी कोई खतरा नहीं है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: रायपुर में आखिरी बार ODI में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बना था ये भारतीय तेज गेंदबाज, अब इनपर रहेगी नजर

Rohit Sharma ICC Rankings
Advertisment