Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: पहले शतक और अब जड़ दिए 93 रन, T20 में धमाल मचा रहा टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा रहे हैं. पहले उन्होंने शतक लगाया था. अब 93 रन जड़ दिए हैं.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा रहे हैं. पहले उन्होंने शतक लगाया था. अब 93 रन जड़ दिए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज के बीच घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में झारखंड की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 93 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके दम पर झारखंड ने सौराष्ट्र के सामने 210 रनों का टारगेट रखा. 

Advertisment

ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मैच में उत्कर्ष सिंह के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन दूसरे ही ओवर में उत्कर्ष सिंह के रूप में झारखंड को पहला झटका लगा. उत्कर्ष 5 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन ने विराट सिंह, रॉबिन मिंज और अनुकूल रॉय के साथ शानदार साझेदारी की और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. 

ईशान किशन ने खेली 93 रनों की तूफानी पारी

ईशान किशन ने इस मैच में 50 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं विराट सिंह ने 20 रन, रॉबिन विंज ने 28 रन और अनुकूल रॉय ने 27 रनों का योगदान दिया.  

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ईशान किशन ने इससे पहले जड़ा था शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में त्रिपुरा के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार शतक भी लगाया था. उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी पारी खेली थी. बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में वो जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं आने वाले वक्त में जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजर अगर ईशान किशन के इस प्रदर्शन पर होगी, तो उन्हें 9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी मौका मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: रायपुर में आखिरी बार ODI में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बना था ये भारतीय तेज गेंदबाज, अब इनपर रहेगी नजर

ishan-kishan syed mushtaq ali trophy
Advertisment