IND vs SA: रायपुर में आखिरी बार ODI में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बना था ये भारतीय तेज गेंदबाज, अब इनपर रहेगी नजर

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा. बता दें कि यहां सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है और उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा. बता दें कि यहां सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है और उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. बता दें कि पिछली बार जब रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, तब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

Advertisment

रायपुर में खेला गया है सिर्फ एक वनडे मैच

रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. यह मुकाबला 3 साल पहले 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 34.3 ओवरों में सिर्फ 108 रनों पर समेट दिया. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की अर्धशतक और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 20.1 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 11 रन और ईशान किशन ने 8 रनों का योगदान दिया था. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था. 

मोहम्मद शमी बने थे मैन ऑफ द मैच

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस मैच में 6 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. शमी के इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. वहीं वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए थे. जबकि कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद को 1-1 सफलता मिली थी. 

रायपुर वनडे में रोहित शर्मा के अलावा गेंदबाजों पर रहेगी नजर

रायपुर वनडे मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें वहां पहुंच गई है और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस मैच में भी रोहित शर्मा से फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जो पिछली बार यहां वनडे मैच खेले थे, इस बार भी उनपर नजरें रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:  Unique Cricket Records: ये हैं क्रिकेट के 3 सबसे अनोखे नियम, जिनके बारे में शायद ही आपको हो मालूम

ind-vs-sa mohammed shami
Advertisment