/newsnation/media/media_files/2025/12/02/unique-cricket-records-in-hindi-2025-12-02-15-01-10.jpg)
Unique Cricket Records in hindi
Unique Cricket Records: क्रिकेट के खेल में सैंकड़ों नियम हैं, जो इसे और भी ज्यादा लोकप्रिय बनाता है. भारत में तो क्रिकेट का खेल लोगों के दिलों में बसता है और फैंस इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. क्रिकेट में ऐसे कई नियम हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे नियमों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी और आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या सचमुच ऐसा भी होता है.
बिना गिल्ली के हो सकता है मैच
ये बात तो आप सभी जानते हैं कि बेल्स यानि स्टंप के ऊपर लगी गिल्ली के गिरने पर ही बल्लेबाजों को आउट दिया जाता है. इसलिए बल्लेबाज गिल्ली बचाने के लिए जद्दोजहद करता नजर आता है. मगर, क्या आप जानते हैं बिना गिल्ली के भी मैच खेला जा सकता है. अगर तेज हवा के कारण गिल्ली लगातार गिर जा रही है तो दोनों टीमों के कप्तान तय कर सकते हैं कि उन्हें बिना गिल्ली के मैच खेलना है या नहीं.ऐसे में विकेट पर गेंद लगते ही आउट माना जाता है.
हेलमेट से गेंद टकराई तो माना जाएगा कैच आउट
क्रिकेट के अनोखे नियमों में से एक है हेलमेट से गेंद के टकराने से बल्लेबाज का आउट होना. जी हां, यदि गेंद बल्ले से पहले हेलमेट को लगी और हवा में उड़कर फील्डर के हाथों में चली गई तो उसे आउट माना जाएगा. ये नियम अलग इसीलिए है क्योंकि हाथ के अलावा अगर बल्लेबाज के किसी भी हिस्से पर गेंद नहीं लगती है तो नॉट-आउट करार दिया जाता है. सिर्फ हेलमेट के लिए यह नियम है.
हाथ से गेंद रोकने पर आउट हो जाता है बल्लेबाज
यदि बल्लेबाज बिना फील्डिंग टीम की इजाजत या बल्लेबाजी करते हुए गेंद को हाथ से रोकता है आ फिर रोकने की कोशिश भी करता है, तो उसे आउट करार दिया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए फील्डिंग टीम को अपील करनी पड़ती है, जिसके बाद अंपायर संज्ञान लेकर फैसला सुनाता है. बल्लेबाज बल्ले और पैर के अलावा किसी और तरीके से गेंद को नहीं रोक सकता है.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us