Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से एक और तूफानी शतक लगा दिया है. वैभव ने बिहार की ओर से खेलते हुए 108 रनों की शतकीय पारी खेली.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से एक और तूफानी शतक लगा दिया है. वैभव ने बिहार की ओर से खेलते हुए 108 रनों की शतकीय पारी खेली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारत के 14 वर्षीय स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. वैभव ने अब एक बार फिर तूफानी शतक जड़ दिया है. इस बार उन्होंने सैयद मुश्ताक अली 2025 में बिहार की ओर से खेलते हुए शतक लगा दिया है. इसी के साथ वैभव ने इतिहास भी रच दिया है. सूर्यवंशी 14 साल और सिर्फ 17 टी20 मैचों की उम्र में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए लगाया शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. वैभव ने 58 गेंदों पर शतक लगाया और इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 7 चौके भी लगाए.

इस तरह वैभव यहीं नहीं रुके 61 गेंदों पर 108 रनो की पारी खेली, जहां उनका स्ट्राइक रेट 177.05 का रहा. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बिहार की टीम ने महाराष्ट्र के सामने 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. सैयद मुश्ताक अली में बिहार के लिए सिर्फ़ पाँचवें मैच में यह पहला शतक है.

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जब से क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा है, तब से वह एक के बाद एक तूफानी पारी खेलते नजर आते हैं. अब महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली में शतक लगाते ही वैभव ने इतिहास रच दिया है. सूर्यवंशी 14 साल और सिर्फ 17 टी20 मैचों में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां, इससे पहले क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर से लेकर डेविड मिलर तक... इन 42 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रखा अपना बेस प्राइस, देखें पूरी लिस्ट

vaibhav suryavanshi
Advertisment