/newsnation/media/media_files/2025/10/13/jasprit-bumrah-oppose-umpire-decision-2025-10-13-13-54-55.jpg)
"आपको पता है OUT है", अंपायर के फैसले पर जसप्रीत बुमराह हुए नाराज, स्टम्प माइक में कैद हुई आवाज Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs WI 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिल्ली टेस्ट के दौरान अंपायर के एक फैसले से नाराज नजर आए. आज यानि 13 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का चौथा दिन है, वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैम्पबेल ने 115 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को सांस लेने का मौका दिया. इसी बीच उनको लेकर ही बुमराह और अंपायर के बीच एक विवाद भी हो गया जब जॉन 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
अंपायर ने खारिज की टीम इंडिया की अपील
दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के एक ओवर में जसप्रीत बुमराह के सामने जॉन कैम्पबेल बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज गति की गेंद सामान्य उछाल से नीची रही और बल्लेबाज के पैड पर जा लगी. बुमराह ने अपील की तो ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट-आउट करार दिया. जिसके बाद शुभमन गिल और बुमराह ने चर्चा के बाद DRS लेने का फैसला किया. रीप्ले में देखा गया कि जब गेंद बल्ले के करीब है तो अल्ट्रा एज में हरकत हो रही है.
बुमराह और अंपायर के बीच हुई बातचीत
DRS के दौरान अल्ट्रा एज पर स्पाइक तो आया लेकिन ये कन्फर्म नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले से टकराई या पैड को जा लगी. 3 से 4 बार देखने के बाद थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के साथ जाने का फैसला किया.
लिहाजा कैम्पबेल बच गए, जिससे जसप्रीत बुमराह नाराज हुए. उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर के पास जाकर बोला कि "आप जानते हैं वो आउट है, लेकिन तकनीक इसको साबित नहीं कर सकती". स्टम्प माइक ने भारतीय गेंदबाज की आवाज कैद कर ली अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
— crictalk (@crictalk7) October 13, 2025
जॉन कैम्पबेल ने जड़ा शतक
जसप्रीत बुमराह के जख्मों पर नमक तब लगा जब जॉन कैम्पबेल ने अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. 6 साल के टेस्ट करियर में यह उनका पहला शतक है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
यह भी पढ़ें - वैभव सूर्यवंशी का हुआ प्रमोशन, खिलाड़ी से सीधे बने अपनी टीम के वाइस Captain
यह भी पढ़ें - जॉन कैम्पबेल ने दिल्ली में शतक जड़कर रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा