/newsnation/media/media_files/2025/09/01/wasim-akram-praise-jasprit-bumrah-says-he-is-a-modern-great-2025-09-01-12-50-24.jpg)
Wasim Akram praise Jasprit Bumrah says he-is-a-modern-great Photograph: (social media)
Wasim Akram On Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी तारीफ हर कोई करता है. फिर चाहें वह हिंदुस्तानी हो या पाकिस्तानी. तमाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स बुमराह की सराहना कर चुके हैं और इसी कड़ी में अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और अपने समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने भी बुमराह की तारीफ की है और उन्हें मौजूदा समय का महान गेंदबाज बताया है.
'तुलना करना है मुश्किल'
अक्सर क्रिकेट के गलियारों में 90s के तेज गेंदबाजों और मौजूदा समय के गेंदबाजों की तुलना होती रहती है. हालांकि, वसीम अकरम का कहना है कि ये तुलना नामुमकिन है. इस बात में सच्चाई भी है, क्योंकि तब की परिस्थितियां अलग थीं और अब क्रिकेट काफी बदल गया है.
'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक हैं. उनका एक्शन बहुत अनोखा है और उनकी रफ्तार भी लाजवाब है. जैसा कि मैंने कहा, 90 के दशक और अब के गेंदबाजों की तुलना करना नामुमकिन है. वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं, मैं बाएं हाथ का गेंदबाज था.'
अकरम ने कहा, 'हम सोशल मीडिया पर काफी बहस देखते रहते हैं. जैसे किसी और की शादी में दखलंदाजी करना..लोग पागल हो रहे हैं. न मुझे इससे कोई फर्क पड़ता है, न ही उसे. ये पूर्व क्रिकेटर आपस में ही लड़ रहे हैं.'
बुमराह को बताया महान गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 48 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 219, 149 और 89 विकेट चटकाए हैं. वसीम अकरम ने बात करते हुए आगे जसप्रीत बुमराह को आधुनिक युग का महान गेंदबाज करार दिया.
अकरम ने कहा, 'बुमराह आधुनिक युग के एक महान गेंदबाज हैं. हम अपने दौर के थे. हमने अपना काम किया, अलग-अलग गेंदबाजों ने अपना काम किया. लेकिन मुझे कहना होगा कि यह गेंदबाज बहुत दिलचस्प है.'
ये भी पढ़ें:'मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट खेलना ' टी-20 स्पेशलिस्ट कहलाने पर रिंकू सिंह ने जताया ऐतराज, दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें: The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन