/newsnation/media/media_files/2025/08/02/washington-sundar-2025-08-02-22-37-41.jpg)
Washington Sundar Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने आखिरी में तूफानी अर्धशतक जड़ा. ओवल टेस्ट में दूसरी पारी में टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके थे, तब वाशिंगटन सुंदर ने जो तूफानी बल्लेबाजी की उसे इंग्लैंड टीम भूल नहीं पाएगी. सुंदर ने टेस्ट में टी20 जैसा बल्लेबाजी और 46 गेंद पर 53 रन जड़ दिए. इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जड़ था. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है.
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 9वें विकेट के लिए हुई 34 रनों की साझेदारी
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ओवल टेस्ट में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने उतरे. 8वें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर के बीच 42 गेंद पर 34 रनों की साझेदारी हुई. फिर जडेजा के रूप में भारत को 9वां झटका लगा. जडेजा 53 रन बनाकर आउट हुए.
अब टीम इंडिया के हाथ में सिर्फ एक विकेट बचा था और दूसरे छोर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा थे. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने जो पारी खेली वो फैंस लंबे वक्त तक याद रखेंगे. टीम इंडिया अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो वाशिंगटन सुंदर का बड़ा योगदान रहेगा.
वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी में की इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धुनाई
वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच आखिरी यानी 10वें विकेटके लिए सिर्फ 25 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 2 गेंद का सामना किया और कोई रन नहीं बनाएं. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों का सामना किया और 39 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के स्कोर को 396 तक पहुंचाया. वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए
𝙋𝙧𝙚𝙨𝙨𝙪𝙧𝙚? 𝙒𝙝𝙖𝙩 𝙥𝙧𝙚𝙨𝙨𝙪𝙧𝙚? 🥶#WashingtonSundar rises above the tension to smash the fastest half-century of the series vs England! 💪#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 3 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/3V6YCy3sHypic.twitter.com/mAcTcF72OA
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 2, 2025
Finishing the innings with a flurry! ⚡#WashingtonSundar powers Team India to a 373-run lead! 💪#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 3 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/3V6YCy3sHypic.twitter.com/eYMbbCwLW8
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 2, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के शतक से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन गया बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ 2 देश आगे
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: नाइटवॉचमैन बन आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान, 25 साल बाद कोई भारतीय कर पाया है ऐसा