ICC को टेस्ट में एक ब्रांड की गेंद को रखना चाहिए: यूनिस

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने मे

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने मे

author-image
Ankit Pramod
New Update
Waqar Younis

वकार यूनिस ( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket ) के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने में मुश्किल होती है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल के इंग्लैंड दौरे पर ड्यूक गेंद से खेली जिसमें उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  0-2 से गंवानी पड़ी.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः CPL 2020 : शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की लगातार आठवीं जीत

यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये एक कॉलम में लिखा, ‘‘मैं कई सालों तक ड्यूक गेंद का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिये पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ’’ उन्होंने लिखा यह मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन आईसीसी को यह फैसला करना चाहिए. गेंदबाजों के लिये दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : BCCI की मेडिकल टीम का एक मैंबर कोरोना पॉजिटिव

ड्यूक के अलावा कूकाबुरा और एसजी गेंद अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है. भारतीय टीम एसजी गेंदों का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज ड्यूक गेंद और अन्य देश कूकाबुरा का इस्तेमाल करते हैं. आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम के कारण इससे कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा दोनों टीमों को हालिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई. मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में यह कोई बड़ा मुद्दा था

Source : Bhasha

PAKISTAN CRICKET TEAM
      
Advertisment