आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन और आईसीसी का एक भी बड़ा टूर्नामेंट ना जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हुए. क्रिकेट फैंस तो विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग करने लगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली है और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने ये साफ कर दिया है कि विराट सही है और रोहित की जरूरत अभी नहीं है.
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में 36 गेंदों पर शतक लगाने वाला बल्लेबाज अब USA से खेलेगा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि व्हाइट बॉल के लिए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की जरूरत नहीं है. लक्ष्मण ने रोहित शर्मा पर लिखी खिताब 'द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी' के वर्चुअल बुक लॉन्च के दौरान यह बात कही. इसी के साथ लक्ष्मण ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं. विराट की गैर मौजूदगी में रोहित काफी सफल रहे हैं. रोहित के रिकॉर्ड को देखें तो मुंबई इंडियंस को उन्होंने पांच खिताब दिलवाए हैं जो आसान बात नहीं है. इसके आगे लक्ष्मण ने कहा कि वो मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा काम करे रहे हैं और उनके पास भारत के लिए एक सफल कप्तान होने के सभी गुण हैं, लेकिन यहां पर बदलाव की आवश्यकता नहीं है. विराट कोहली को भी सफलता मिली है और वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: पहले टी-20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने साफ किया कि उन्हें नहीं लगता कि इस वक्त को बदलाव की जरुरत है. लक्ष्मण ने कहा कि रोहित का टेस्ट क्रिकेट में 'स्टॉप-स्टार्ट करियर' रहा है.उनका करियर मेरे करियर की याद दिलाता है. बिना ओपनिंग किए क्वालीटी गेंदबाजों के खिलाफ ओपनिंग करना आसान नहीं होता है. एक बार जब उनकी आंखे जम जाती है तो वह गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं. मैं जानता था कि उनके अंदर कुछ अलग करने की क्षमता है. टेस्ट क्रिकेट में हम दोहरा शतक बनाने के लिए संघर्ष करते हैं और उन्होंने तो वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाया है.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus 2nd T-20 : कब, कहां और कितने बजे से देखें LIVE MATCH
बता दें कि इस बुक लॉन्च के वक्त भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समय आने पर रोहित टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार होंगे. कुंबले ने कहा जब हम उन्हें मुंबई इंडियंस में कप्तानी का प्रस्ताव देते थे तो वह बेहद आश्वस्त थे. यह स्वाभाविक रूप से उनके पास आया. रोहित शर्मा चुनौती के लिए तैयार रहते हैं. रोहित शर्मा शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रलिया दौरे पर नहीं है लेकिन 11 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया जाने पर फैसला लिया जाएगा. अगर रोहित फिट भी हो जाते हैं तो सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. अब देखना होगा कि क्या भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को देख पाएंगे या नहीं.
Source : Sports Desk