Virender Sehwag Divorce: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से तलाक लेकर 20 साल की शादी को तोड़ने वाले हैं. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
अलग-अलग घरों में रहते हैं सहवाग और आरती
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और आरती अहलावत को लेकर तलाक की खबरें जब से आई हैं, तभी से हर तरफ बस इसी की चर्चा हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब इस कपल ने इस बात की जानकारी नहीं दी, तो ये खबरें उड़ी कैसे... दरअसल, 2004 में शादी करने वाला ये कपल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरती और सहवाग पिछले कुछ वक्त से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं और जल्द ही तलाक ले सकते हैं.
2004 में हुई थी शादी
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने 2004 में दिल्ली में धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों की उम्र में 2 साल का फांसला है और इस जोड़े के 2 बेटे हैं. आर्यवीर और वेदांत. खबरों की मानें, इन दोनों कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं अगर आप क्रिकेटर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देखें, तो उसमें उनके बच्चों और मां के साथ फोटोज हैं, लेकिन आरती के साथ नहीं दिख रही हैं. लंबे वक्त से सहवाग ने आरती के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. आपको बता दें, आरती एक बिजनेसवुमेन हैं.
वीरेंद्र सहवाग का करियर?
क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग की पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में रही. पूर्व क्रिकेटर ने भारत के लिए 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले. टेस्ट में सहवाग ने 47.34 के औसत और 82.34 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए. वनडे में 35.05 की औसत और 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी, साई सुदर्शन पत्ता कटना तय!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह