Virat Kohli के नक्शेकदम पर चल रहा है उनका भांजा आयुष, मशहूर कोच से ले रहा है क्रिकेट की ट्रेनिंग

Virat Kohli: विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माने जाते हैं. उनका भांजा भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. भावना कोहली ढिंगरा का बेटा क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है.

Virat Kohli: विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माने जाते हैं. उनका भांजा भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. भावना कोहली ढिंगरा का बेटा क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli's nephew Ayush Dhingra is taking cricket coaching from Rajkumar Sharma

Virat Kohli के नक्शेकदम पर चल रहा है उनका भांजा आयुष, मशहूर कोच से ले रहा है क्रिकेट की ट्रेनिंग Photograph: (X)

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी छवि मॉडर्न डे क्रिकेट के लिजेंड के रूप में बनाई. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में अपना दबदबा कायम किया. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए.

Advertisment

वहीं बहुत सारे कीर्तिमान ध्वस्त भी किए. सचिन तेंदुलकर के 51 वनडे शतकों का रिकॉर्ड उन्हीं में से एक है. अब उनका भांजा और बहन भावना कोहली ढिंगरा का बेटा भी अपने मामा के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. आयुष ढिंगरा क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है. 

विराट का भांजा बनेगा क्रिकेटर

विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. भले ही ये दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हों या नहीं, किसी न किसी वजह से उनकी चर्चाएं होती रहती हैं. एक बार फिर विराट ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार वह अपने भांजे की वजह से चर्चा में हैं.

उनकी बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा का बेटा आयुष अपने मामा की तरह क्रिकेटर बनेगा. हाल ही में भावना कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उनका बेटा क्रिकेट किट में नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma: क्या तलाक के 3 महीने बाद चहल से मूव ऑन कर चुकी हैं धनश्री? ये फोटोज कर रहे हैं दावा

मशहूर कोच से ले रहा है ट्रेनिंग

क्रिकेट जगत में राजकुमार शर्मा का नाम बेहद मशहूर है. उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं. जिसकी बदौलत विराट ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा कायम किया. जिसकी बदौलत आज विश्व क्रिकेट में उनका डंका बजता है. दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं. जो उन्हें बेहद चाहते हैं. साथ ही उन्हें अपना हीरो भी मानते हैं. राजकुमार शर्मा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के भी संस्थापक हैं.

इसी क्रिकेट एकेडमी में विराट कोहली ने ट्रेनिंग ली. जहां अब उनका भांजा आयुष भी क्रिकेट के गुर सीख रहा है. भारतीय क्रिकेटर की बड़ी बहन भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की. जिसके जरिए उन्होंने राजकुमार शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी. इसमें दो फोटोज हैं. एक में विराट अपने कोच से ट्रॉफी ले रहे हैं. वहीं दूसरी में उनका भांजा आयुष राजकुमार शर्मा के हाथों से ट्रॉफी रिसीव करता हुआ दिख रहा है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावो फिर से एक ही टीम में खेलेंगे, इस टूर्नामेंट में जल्द मचाएंगे धमाल

Virat Kohli virat kohli news Virat Kohli Update Virat Kohli sister Bhawna Kohli Dhingra virat kohli sister bhawna
      
Advertisment