क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावो फिर से एक ही टीम में खेलेंगे, इस टूर्नामेंट में जल्द मचाएंगे धमाल

वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो फिर से एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. तमाम क्रिकेट फैंस जल्द मैदान पर इनका जलवा देखने वाले हैं.

वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो फिर से एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. तमाम क्रिकेट फैंस जल्द मैदान पर इनका जलवा देखने वाले हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Chris Gayle Pollard and Bravo set to play together again in world championship of legends 2025

क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावो फिर से एक ही टीम में खेलेंगे, इस टूर्नामेंट में जल्द मचाएंगे धमाल Photograph: (x)

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. वेस्टइंडीज के तीन सबसे महारथी क्रिकेटर क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो एक बार फिर खेलते हुए दिखाई देंगे. इतना ही नहीं, ये तीनों धुरंधर एक ही टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

Advertisment

भले ही ये दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, मगर एक बार फिर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स के सीजन 2 में इनका जलवा देखने को मिलेगा. 

एक ही टीम में गेल, पोलार्ड और ब्रावो

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स सीजन 2 के लिए वेस्टइंडीज चैंपियंस के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें विंडीज क्रिकेट के तीन सुपरस्टार का नाम शामिल हैं. क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की, दुबारा एक साथ खेलेंगे. 

आखिरी बार इन तीनों ने एक साथ एक ही टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला था. जब ये वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे. हालांकि अब गेल, पोलार्ड और ब्रावो को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए काफी समय हो गया है. ऐसे में इन्हें फिर से एक ही टीम में खेलते हुए देख फैंस काफी उत्साहित होंगे.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी प्लेइंग 11, करुण नायर समेत इन्हें किया शामिल

इन सुपरस्टार्स का भी नाम शामिल

इनके अलावा वेस्टइंडीज चैंपियंस में ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपॉल, शेल्डन कॉट्रेल, फिदेल एडवर्ड्स जैसे सुपरस्टार्स का भी नाम मौजूद है. यह टीम 19 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में उनका सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा.

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स सीजन 2025 (WCL 2025) का आगाज 18 जुलाई से होगा. टूर्नामेंट का आगाज इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच से होगा. 

वेस्टइंडीज चैंपियंस इस प्रकार है

शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, लेंडल सिमंस, फिदेल एडवर्ड्स, क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, सुलेमान बेन, ड्वेन स्मिथ, शिवनारायण चंद्रपॉल, निकिता मिलर, डेव मोहम्मद, विलियम पर्किंस, चैडविक वाल्टन, एश्ले नर्स.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: कैच इतना जबरदस्त, कैमरा भी नहीं कर पाया कैद, वीडियो देख फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ

Chris Gayle World Championship of Legends WCL Schedule Kieron Pollard Dwayne Bravo WCL 2025 WCL World Championship of Legends 2025 West Indies Champions
      
Advertisment