/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Karun Nair-0fdfb751.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी प्लेइंग 11, करुण नायर समेत इन्हें किया शामिल Photograph: (X)
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अपनी कमर कस चुकी है. ये दोनों टीमें अब से दो दिनों बाद लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. जहां शुभमन गिल भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे.
वहीं बेन स्टोक्स के हाथों में इंग्लिश टीम की कमान रहेगी. पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी, पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने बताया. उनकी 11 में करुण नायर, साई सुदर्शन समेत कई धुरंधरों का नाम मौजूद है.
वसीम जाफर ने चुनी टीम
वसीम जाफर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. बुधवार 18 जून को अपलोड किए गए पोस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन बनाई.
उन्होंने पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना. नंबर-3 के लिए उन्होंने दो नाम सुझाए. जिसमें साई सुदर्शन और अभिमन्यू ईश्वरण शामिल हैं. चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल को जगह दी. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत पांचवे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: कैच इतना जबरदस्त, कैमरा भी नहीं कर पाया कैद, वीडियो देख फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ
करुण नायर को किया शामिल
करुण नायर को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहम श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया. नायर इसके अलावा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए का भी हिस्सा रहे.
पहले मैच में 33 वर्षीय बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा. नायर के बल्ले से 204 रनों की पारी निकली. उन्होंने अपने चयन को सही ठहराया. वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन में वह नंबर-6 पर हैं.
चार तेज गेंदबाज हैं मौजूद
वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए दो स्पिनर खिलाए. उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का चयन किया. इसके अलावा वह चार तेज गेंदबाजों के साथ गए हैं. प्रमुख पेसर्स में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा का नाम हैं. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चौथे पेसर की भूमिका में हैं.
ऐसी है पूर्व क्रिकेटर की 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरण/साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
My India XI for First Test:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 18, 2025
1. Jaiswal
2. KL
3. Easwaran/Sai
4. Gill
5. Pant
6. Nair
7. Jadeja
8. Shardul/Kuldeep
9. Prasiddh
10. Bumrah
11. Siraj
What's yours? #ENGvIND
ये भी पढ़ें: चहल से तलाक के बाद आजकल क्या कर रही हैं धनश्री वर्मा? इन तस्वीरों के जरिए हुआ खुलासा