/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Michael Leask-5af3ac19.jpg)
कैच इतना जबरदस्त, कैमरा भी नहीं कर पाया कैद, वीडियो देख फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ Photograph: (X)
स्कॉटलैंड में चल रहे टी20 ट्राई सीरीज के तहत बीते 17 जून को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां स्कॉटलैंड और नेपाल की टक्कर हुई थी. आखिरी ओवर तक चले मुकाबले के नेपाल की टीम ने दो विकेटों से जीत लिया. उन्होंने एक गेंद रहते मैच समाप्त कर दिया.
इस मैच के दौरान स्कॉटलैंड के एक खिलाड़ी माइकल लेस्क ने जमकर सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में एक ऐसा कैच लपका, जिसे देख हर कोई उनकी जमकर सराहना हो रही है. साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर धूम मचा रहा है.
माइकल लेस्क का शानदार कैच
स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर माइकल लेस्क ने नेपाल के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के मैच में अनोखा कारनामा किया. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर एक बेहद दर्शनीय कैच पकड़ा. यह कैच इतना जबरदस्त था कि मैदान के बाहर लगे तमाम कैमरे भी इसे कैद नहीं कर सके. ये वाकया नेपाल की बैटिंग के समय 16वें ओवर में हुआ.
माइकल गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर बसीर अहमद मौजूद थे. ओवर की दूसरी गेंद नेस्क ने विकेटों के सामने डाली. जिस पर लेफ्ट हैंड बैटर ने मिड ऑफ की तरफ हवा में शॉट लगाया. स्कॉटलैंड के बॉलर ने अपने फॉलो थ्रू में दाहिनी ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. जिसके बाद माइकल नेस्क ने बेहद आक्रामक अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें: 13 छक्के-2 चौके, ग्लेन मैक्सवेल का एक और बड़ा कारनामा, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक, स्ट्राइक रेट भी कमाल
स्कॉटलैंड को मिली करारी हार
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नेपाल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी स्क्वॉटलैंड की टीम 19.4 ओवर में केवल 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
उनके लिए माइकल लेस्क ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं नेपाल की ओर से स्पिनर संदीप लामिछाने ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मैच अपनी झोली में डाल लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Michael Leask has done it again 🤯
— Cricket Scotland (@CricketScotland) June 17, 2025
How good is this? 🤩 pic.twitter.com/x2Mg0qhMVQ
ये भी पढ़ें: चहल से तलाक के बाद आजकल क्या कर रही हैं धनश्री वर्मा? इन तस्वीरों के जरिए हुआ खुलासा