/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Glenn Maxwell-151ab8c8.jpg)
13 छक्के-2 चौके, ग्लेन मैक्सवेल का एक और बड़ा कारनामा, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक, स्ट्राइक रेट भी कमाल Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. वाशिंगटन ने इस मुकाबले को 113 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. उनकी इस जीत में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल हीरो रहे. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने ताबड़तोड़ शतक ठोका. जिसकी बदौलत विजेता टीम एक भारी भरकम स्कोर बनाने में कामयाब रही. रही सही कसर गेंदबाजों ने पूरी कर दी.
ग्लेन मैक्सवेल ने मचाया तूफान
ग्लेन मैक्सवेल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कई मौकों पर अपनी टीम को नामुकिन जीत दिलाई है. जहां ऐसा लग रहा था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. दाएं हाथ के बैटर के अंदर मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ शॉट लगाने की क्षमता है. साथ ही वह विश्व के घातक से घातक गेंदबाजों के खिलाफ भी चौके-छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं.
इसका एक और उदाहरण उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दौरान दिया. लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाड़ी ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी यह पारी महज 49 गेंदों पर आई. जिसमें दो चौके व 13 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान धुरंधर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 216.32 का रहा. बता दें कि पहले 15 गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से महज 11 रन ही आए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लीग BBL और विदेशी लीग क्यों नहीं खेलते भारतीय खिलाड़ी? BCCI का नियम कर देगा हैरान
अपनी टीम को दिलाई जीत
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का योगदान सबसे ज्यादा रहा.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाजी मिचेल ओवन ने भी 11 बॉल पर 32 रन जड़े. जवाब में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स 16.3 ओवर में 95 रन बनाकर सिमट गई. वाशिंगटन के लिए जैक एडवर्ड्स और मिचेल ओवन ने 3-3 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Maxi at his absolute BEST 🔥
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 18, 2025
Glenn Maxwell smashed a sensational century, the first in his MLC career, and it couldn't have come in cleaner fashion! 💪 pic.twitter.com/bqGTmfp4nm
ये भी पढ़ें: चहल से तलाक के बाद आजकल क्या कर रही हैं धनश्री वर्मा? इन तस्वीरों के जरिए हुआ खुलासा