निमिषा प्रिया को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, भारत सरकार से राजनीतिक हस्तक्षेप की अपील
जैसलमेर में दो गुटों के बीच बवाल, पुलिस पर हुआ पथराव
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को उनकी हैसियत बताई गई: बृजभूषण शरण सिंह
इस एक्ट्रेस ने लगाए थे एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट-गाली गलौज के आरोप, बताया- 'मैं किस तरह से उस दौर से निकल पाई हूं',
नेचुरल सुंदर नहीं थीं प्रियंका चोपड़ा, इस फिल्म के लिए करवानी पड़ी थी नाक की सर्जरी, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा
एक दो या तीन नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 प्रयासों के बाद पकड़ा कैच, हाथों से फिसलते-फिसलते बची गेंद, वायरल हुआ वीडियो
आलीशान घर में रहते हैं नेहा धूपिया-अंगद बेदी, डाइनिंग टेबल के पास लगी ये चीजे है सबसे खास
अवामी लीग ने शेख हसीना पर 'झूठी और विकृत' मीडिया रिपोर्ट पर चिंता जताई
UP: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित चल रहा था लेखपाल, तहसील में खा लिया जहर, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Dhanashree Verma: क्या तलाक के 3 महीने बाद चहल से मूव ऑन कर चुकी हैं धनश्री? ये फोटोज कर रहे हैं दावा

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने हाल ही में तलाक ले लिया. डांसर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हालिया तस्वीरों को देखकर लगा वह मूव ऑन कर चुकी हैं.

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने हाल ही में तलाक ले लिया. डांसर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हालिया तस्वीरों को देखकर लगा वह मूव ऑन कर चुकी हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Dhanashree Vermas latest post proves she has moved on from yuzvendra Chahal after divorce

Dhanashree Verma: तलाक के 3 महीने बाद, चहल से मूव ऑन कर चुकी हैं धनश्री, ये फोटोज कर रहे हैं दावा Photograph: (X)

Dhanashree Verma: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी ने पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोरी थीं. इन दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. हालांकि इनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली.

Advertisment

चहल और धनश्री शादी के कुछ ही सालों बाद अलग रहने लगे. वहीं इसी साल 20 मार्च, 2025 को इनका तलाक हो गया. तलाक के बाद झलक दिखला जा फेम स्कॉटलैंड में घूमती, व हाइकिंग करती हुई नजर आईं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटोज साझा की. 

धनश्री ने स्कॉटलैंड में बिताया वक्त

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma Photograph: (X)

युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने डांस वीडियोज अपलोड करती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इंस्टा पर धनश्री के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. हालांकि उन्होंने अपना करियर डांस व कोरियोग्राफी में बनाया. भारतीय क्रिकेटर के साथ शादी के बाद वह और ज्यादा लोकप्रिय हो गईं. 

कुछ ही महीनों पहले दोनों का बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक फाइनल हो गया. धनश्री वर्मा अतीत को भूल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. हाल ही में वह स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में घूमने पहुंची. धनश्री वर्मा ने इसकी फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की. जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया.  

ये भी पढ़ें: कहां रहता है क्रिकेटर शिखर धवन का बेटा? अपने पिता से सालों से नहीं मिला जोरावर

हाइकिंग का भी उठाया आनंद

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma Photograph: (X)

धनश्री वर्मा चहल से तलाक लेने के बाद सैर-सपाटे में अपना समय व्यतीत कर रही हैं. पिछले एक दो महीने में वह दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों में गई. उसी कड़ी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंग्लैंड में स्थित हेलवेलिन पर्वत पर हाइकिंग का लुत्फ उठाया. इसकी तस्वीरें शेयर कर धनश्री ने कैप्शन में लिखा,

"हाइक के लिए नया प्यार. यह एहसास बेहद रोमांचकारी है. सबसे चुनौतीपूर्ण हाइक को पूरा करने के बाद आपको जो खुशी महसूस होती है, वह बेजोड़ है. ईमानदारी से कहूं तो इसने मेरे दिल में बहुत शांति और सद्भाव लाया. इस एहसास को कोई नहीं हरा सकता और ये तस्वीरें न्याय नहीं कर सकतीं. लेकिन मुझे यह आप सभी के साथ साझा करना था. क्योंकि मुझे खुद पर बहुत गर्व है और मैं बहुत आभारी हूं कि मैं इस हाइक को पूरा करने में कामयाब रही".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी प्लेइंग 11, करुण नायर समेत इन्हें किया शामिल

yuzvendra chahal Dhanashree Verma dhanashree verma instagram dhanashree verma chahal Dhanashree Verma news Dhanashree Verma Photos
      
Advertisment