/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Dhanashree Verma -64a7780a.jpg)
Dhanashree Verma: तलाक के 3 महीने बाद, चहल से मूव ऑन कर चुकी हैं धनश्री, ये फोटोज कर रहे हैं दावा Photograph: (X)
Dhanashree Verma: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी ने पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोरी थीं. इन दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. हालांकि इनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली.
चहल और धनश्री शादी के कुछ ही सालों बाद अलग रहने लगे. वहीं इसी साल 20 मार्च, 2025 को इनका तलाक हो गया. तलाक के बाद झलक दिखला जा फेम स्कॉटलैंड में घूमती, व हाइकिंग करती हुई नजर आईं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटोज साझा की.
धनश्री ने स्कॉटलैंड में बिताया वक्त
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Dhanashree Verma -6163949f.jpg)
युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने डांस वीडियोज अपलोड करती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इंस्टा पर धनश्री के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. हालांकि उन्होंने अपना करियर डांस व कोरियोग्राफी में बनाया. भारतीय क्रिकेटर के साथ शादी के बाद वह और ज्यादा लोकप्रिय हो गईं.
कुछ ही महीनों पहले दोनों का बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक फाइनल हो गया. धनश्री वर्मा अतीत को भूल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. हाल ही में वह स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में घूमने पहुंची. धनश्री वर्मा ने इसकी फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की. जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया.
ये भी पढ़ें: कहां रहता है क्रिकेटर शिखर धवन का बेटा? अपने पिता से सालों से नहीं मिला जोरावर
हाइकिंग का भी उठाया आनंद
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Dhanashree Verma -d59defcf.jpg)
धनश्री वर्मा चहल से तलाक लेने के बाद सैर-सपाटे में अपना समय व्यतीत कर रही हैं. पिछले एक दो महीने में वह दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों में गई. उसी कड़ी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंग्लैंड में स्थित हेलवेलिन पर्वत पर हाइकिंग का लुत्फ उठाया. इसकी तस्वीरें शेयर कर धनश्री ने कैप्शन में लिखा,
"हाइक के लिए नया प्यार. यह एहसास बेहद रोमांचकारी है. सबसे चुनौतीपूर्ण हाइक को पूरा करने के बाद आपको जो खुशी महसूस होती है, वह बेजोड़ है. ईमानदारी से कहूं तो इसने मेरे दिल में बहुत शांति और सद्भाव लाया. इस एहसास को कोई नहीं हरा सकता और ये तस्वीरें न्याय नहीं कर सकतीं. लेकिन मुझे यह आप सभी के साथ साझा करना था. क्योंकि मुझे खुद पर बहुत गर्व है और मैं बहुत आभारी हूं कि मैं इस हाइक को पूरा करने में कामयाब रही".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी प्लेइंग 11, करुण नायर समेत इन्हें किया शामिल