India vs England Odi Series 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने जहां शानदार शतक ठोका, वहीं विराट कोहली ने अहमदाबाद वनडे में अपनी क्लास दिखाई. लंबे समय बाद विराट के बल्ले से फिफ्टी निकली, जो टीम इंडिया और फैंस के लिए राहत की बात है.
अहमदाबाद में खेले गए वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की. रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट दूसरे ओवर में ही मैदान पर उतर गए. शुरुआत में उन्होंने संभलकर बैटिंग की और धीरे-धीरे अपनी लय में आते गए. हालांकि, उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले, लेकिन उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और 50 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया.
इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद एक बार फिर विराट को परेशान करने में कामयाब रहे. उन्होंने विराट को 55 गेंदों पर 52 रन पर कैच आउट करवा दिया. आदिल रशीद अब तक 10 पारियों में विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं. विराट के खिलाफ उनकी गेंदबाजी काफी असरदार साबित हो रही है.
451 दिन बाद वनडे में विराट का अर्धशतक
विराट कोहली ने इससे पहले वनडे में अर्धशतक 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में लगाया था. यानी करीब 451 दिनों बाद उनके बल्ले से वनडे में फिफ्टी निकली. इस पारी के साथ उन्होंने कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बना डाले. इस अर्धशतक को बनाते ही विराट कोहली ने एमएस धोनी के वनडे में 73 अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
विराट कोहली के नए रिकॉर्ड
- 4000+ रन – विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
- सबसे तेज 16,000 रन – विराट ने एशिया में सबसे तेज 16,000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने सिर्फ 340 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया.
वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर – 96
राहुल द्रविड़ – 83
एमएस धोनी – 73
विराट कोहली – 73
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
सचिन तेंदुलकर – 164
विराट कोहली – 141
रिकी पोंटिंग –146
कुमार संगाकारा –153
जैक कैलिस – 149
राहुल द्रविड़ – 146
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बहुत फायदेमंद होगा. विराट की फिफ्टी और रोहित का शतक साफ इशारा कर रहे हैं कि भारतीय टीम पूरी मजबूती के साथ टूर्नामेंट में उतरने वाली है. अब फैंस को बस यही उम्मीद रहेगी कि यह फॉर्म बरकरार रहे और टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर लौटे.
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: असालंका के दमदार शतक के बाद तीक्षणा की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया
ये भी पढ़ें- Adil Rashid: आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी, झटके 4 विकेट, कोहली-गिल सहित इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता