Adil Rashid: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था. रोहित शर्मा का विकेट शुरुआत में खोने के बाद भी भारतीय टीम को कोई खास परेशानी नहीं हुई. इंग्लैंड का कोई भी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो सका लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया.
रशीद ने झटके 4 विकेट
भारतीय बल्लेबाज जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर जमकर रन बरसा रहे थे वहीं आदिल रशीद को खेलने में भारत के सभी बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई. आदिल रशीद ने कसी हुई गेंदबाजी की और भारत के कुल स्कोर में कम से कम 25 से 30 रन की कमी की. रशीद ने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके विकेट में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और हार्दित पांड्या का नाम शामिल है.
गिल ने लगाया 7 वां शतक
ये मैच भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल के लिए यादगार रहा. पहले वनडे में शतक से चूके गिल ने अबकी बार वो गलती नहीं दुहराई और अपने वनडे करियर का 7 वां शतक लगा दिया. गिल ने 102 गेंद में 3 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 112 रन की पारी खेली. उन्हें आदिल रशीद ने बोल्ड किया.
भारत का विशाल स्कोर
भारत ने 50 ओवर में अपने सभी 10 विकेट गंवाते हुए 356 रन बनाए. गिल के 112 के अलावा श्रेयस अय्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 29 गेंद में 40 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा मार्क वुड ने 2, साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रुट को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: 55 पर गिर गए थे 5 विकेट, फिर आए श्रीलंकाई कप्तान, खेली ऐसी शतकीय पारी जो लंबे समय तक याद रहेगी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये 3 स्पिनर हैं अल्लाह गजनफर के पोटेंशियल रिप्लेसमेंट, मुंबई इंडियंस इनमें से एक को जोड़ सकती है साथ