SL vs AUS: 55 पर गिर गए थे 5 विकेट, फिर आए श्रीलंकाई कप्तान, खेली ऐसी शतकीय पारी जो लंबे समय तक याद रहेगी

SL vs AUS: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान चरिथ असालंका ने विपरीत परिस्थिति में बेहतरीन शतक लगाते हुए अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकाला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ने का लायक स्कोर दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SL vs AUS Charith Asalanka century rescued Sri Lanka against Australia in 1st ODI

SL vs AUS: 55 पर गिर गए थे 5 विकेट, फिर आए श्रीलंकाई कप्तान, खेली ऐसी शतकीय पारी जो लंबे समय तक याद रहेगी (Image-X)

SL vs AUS: श्रीलंका को 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट के बाद 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला मैच कोलंबों में खेला जा रहा है जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. ये फैसला तब तक गलत लग रहा था जबतक श्रीलंकाई कप्तान क्रीज पर नहीं आए थे. उनके क्रीज पर आने के बाद ये मैच श्रीलंका की तरफ मुड़ गया. 

Advertisment

55 पर गिर गए थे 5 विकेट 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी. टीम ने अपने शुरुआती 5 विकेट महज 55 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कप्तान चरिथ असालंका ने शतक लगाकर न सिर्फ टीम को उबारा बल्कि अकेले दम ऐसा स्कोर दे दिया जिसके आधार पर श्रीलंका जीत के सपने देख सकती थी. 

कप्तान ने जड़ा शानदार शतक

55 पर 5 विकेट खोने वाली श्रीलंका 100 रन के भितर सिमटती नजर आ रही थी लेकिन 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान असालंका ने एक छोड़ संभाले रखा और छोटी छोटी साझेदारियों के साथ स्कोर आगे बढ़ाते रहे और एक बेहतरीन और यादगार शतक लगाया. 9 वें विकेट के रुप में आउट होने से पहले असालंका ने 126 गेंद में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 127 रन की पारी खेली. 

श्रीलंका को दिया लड़ने लायक स्कोर

असालंका ने अपने बेहतरीन और यादगार शतक से श्रीलंका को लड़ने लायक स्कोर दिया. श्रीलंका की पूरी 46 ओवर में 214 पर सिमट गई. दुनिथ वेलालागे 30 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे. कुसाल मेंडिस ने 19 रन की पारी खेली. असालंका और वेलालागे के बीच छठे विकेट के लिए 67 और असालंका और थिक्षाणा के बीच 9 वें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी, नाथन एलिस ने 2-2  जबकि सिन एबॉट ने 3 और मैट शॉर्ट ने 1 विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें-   IND vs ENG: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: इतिहास रचने से चूके रोहित शर्मा, वरना विराट-सचिन वाली एलीट लिस्ट में जुड़ जाता नाम

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah Net Worth: कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई

Charith Asalanka sl vs aus Charith Asalanka century cricket news in hindi
      
Advertisment