Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. हिटमैन के पास 11 हजार वनडे रन पूरे करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन 1 रन पर आउट होने के चलते वह इस रिकॉर्ड को बनाने से चूक गए.
रोहित शर्मा के हाथ से निकला माइलस्टोन हासिल करने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में शतक लगाया था, लेकिन वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके चलते वह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. हिटमैन यदि तीसरे वनडे मैच में 13 रन बना लेते, तो वह ODI क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लेते और वह ऐसा करने वाले 10वें क्रिकेटर बन जाते, लेकिन वह बड़ा डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाए और विकेट गंवा बैठे.
विराट-सचिन की लिस्ट में हो सकते थे शामिल
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में नंबर-1 पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने सिर्फ 222 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. वहीं, दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 276 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सौरव गांगुली तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा 12 रन बनाते ही ये माइलस्टोन हासिल करने वाले भारत की ओर से चौथे और ऑलओवर 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
कटक में लगाई थी सेंचुरी
लंबे वक्त से रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उनके बल्ले से शतक आया था. कटक के बाराबाती स्टेडियम में उन्होंने 132.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों पर 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Net Worth: कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी है भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका