Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी है भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय दल का एलान कर दिया है. टीम को बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय दल का एलान कर दिया है. टीम को बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india for champions trophy

Team India For Champions Trophy 2025 : (Social media)

Team India For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे. लेकिन, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा है. फिटनेस संबंधी कारणों के चलते बुमराह स्क्वाड से बाहर हो गए हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.

जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मिला मौका

इंडियन क्रिकेट काउंसिल ने सभी टीमों को 11 फरवरी तक अपनी-अपनी टीमों में बदलाव करने की अनुमति दी थी. इसके बाद अगर किसी टीम को बदलाव के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेना आवश्यक होगा. वैसे तो BCCI ने जनवरी में ही चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी.

लेकिन, अब उसमें कुछ बदलाव हुए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं और हर्षित राणा रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए हैं. आपको बता दें, नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. जहां, राणा उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए.

यशस्वी जायसवाल हुए बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया से यशस्वी जायसवाल भी बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने यशस्वी के बदले वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल किया है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका (Team India For Champions Trophy 2025)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे (जरूरत पड़ने पर ये तीनों खिलाड़ी दुबई जाएंगे)

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, मिचेल स्टार्क ने वापस लिया नाम

sports news in hindi cricket news in hindi Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment