/newsnation/media/media_files/2025/02/12/P9O8rgRFX4LLrUx2Hqd3.jpg)
Champions Trophy 2025 australia squad Photograph: (Social media)
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का एलान कर दिया है. इस टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है. लेकिन, सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि कंगारू टीम के 3 सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. वाकई ये ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है.
स्टीव स्मिथ को मिली कप्तानी
एक के बाद एक क्रिकेट बोर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी आईसीसी इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है, जो इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं.
तीनों बड़े तेज गेंदबाज ने वापस लिया नाम
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है और वह पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ शामिल होंगे. कमिंस और हेजलवुड ने चोट की चिंताओं के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का फैसला किया.
यह पता चला है कि स्टार्क इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे कि उन्होंने गोपनीयता की मांग करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ने का फैसला क्यों किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 35 वर्षीय खिलाड़ी के प्रति अपना फुल सपोर्ट दिखाया, जिन्होंने 2023 में उनकी वनडे विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Australia's finalised squad is finally in for the upcoming #ChampionsTrophy - with Mitch Starc the latest big name to miss
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 12, 2025
राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने आज कहा, 'हम मिचेल स्टार्क के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. मिच को इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रति उनकी कमिटमेंट और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है.'
Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा.
ट्रैवल रिजर्व: कूपर कोनोली.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया एलान