IND vs ENG: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Records

IND vs ENG: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. रोहित सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया.

Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 11वें ओवर अर्धशतकीय साझेदारी कर ली थी. इसके बाद दोनों ने तेजी रन बनाते हुए 13 ओवर में भारत को 79 रन तक पहुंचा दिया. इसी के साथ विराट कोहली ने एक बड़ा कारनामा भी कर लिया.

विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

तीसरे वनडे में 16 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन बनाने वाले कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन बनाए हैं. अब विराट कोहली ने 4000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

4000 - विराट कोहली*
3990 - सचिन तेंदुलकर
2999 - एमएस धोनी
2993 - राहुल द्रविड़
2919 - सुनील गावस्कर
2460 - रोहित शर्मा

इसी के साथ विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 4000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड से पहले वह ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ ये बड़ा कारनामा कर चुके हैं.

इन टीमों के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया - 5393
श्रीलंका - 4076
इंग्लैंड- 4036

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: इतिहास रचने से चूके रोहित शर्मा, वरना विराट-सचिन वाली एलीट लिस्ट में जुड़ जाता नाम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: फ्रैक्चर के कारण बाहर हुआ मुंबई इंडियंस का ये क्रिकेटर, 4.80 करोड़ में खरीदकर जोड़ा था साथ

 

india-vs-england ind-vs-eng Virat Kohli cricket news in hindi
      
Advertisment