/newsnation/media/media_files/2025/02/12/RYAOm2R1gOipipVLltNR.jpg)
SL vs AUS: असालंका के दमदार शतक के बाद तीक्षणा की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया (Image-X)
SL vs AUS: श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंका के लिए ये जीत आसान नहीं थी लेकिन पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम ने कंगारुओं को चित कर दिया और एक शानदार जीत दर्ज की.
कप्तान ने जड़ा था शतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने अपने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 55 पर खो दिए थे लेकिन इसके बाद कप्तान चरिथ असालंका ने बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम का स्कोर 214 तक पहुंचाया. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे असालंका छोटी छोटी साझेदारियों के साथ स्कोर आगे बढ़ाते रहे और एक बेहतरीन और यादगार शतक लगाया. 9 वें विकेट के रुप में आउट होने से पहले असालंका ने 126 गेंद में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 127 रन की पारी खेली. कप्तान की इस शतकीय पारी ने ही श्रीलंकाई गेंदबाजों को लड़ने लायक स्कोर दिया था.
165 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
215 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने बैकफुट पर नजर आई और और 33.5 ओवर में 165 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बनाए. आरोन हार्डी ने 32 और सिन एबोट ने 20 रन बनाए. एडम जांपा ने भी 20 रन बनाए. 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं जा सके. कप्तान स्टीव स्मिथ 12 और लाबुशेन 15 रन बनाकर आउट हुए.
🦁 ROAR, SRI LANKA! 🇱🇰
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 12, 2025
What a comeback! Sri Lanka defends 214 in style, bowling out Australia for just 165! A dominant display of skill, passion, and resilience. 💪🏏 #SLvAUS#SriLankaCricket#LionsRoarpic.twitter.com/AsWk3Ax2Gr
तीक्षणा की दमदार गेंदबाजी
बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह कप्तान चरिथ असालंका ने यादगार शतक लगाकर श्रीलंका को मुश्किल से निकाला ठीक उसी तरह गेंदबाजी ने तीक्षणा ने टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 9 ओवर में महज 40 रन देकर 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी. असिथा फर्नांडो, दुनिथ वेलालागे ने 2-2 जबकि वानिंदु हसरंगा और असालंका ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-Adil Rashid: आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी, झटके 4 विकेट, कोहली-गिल सहित इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: 55 पर गिर गए थे 5 विकेट, फिर आए श्रीलंकाई कप्तान, खेली ऐसी शतकीय पारी जो लंबे समय तक याद रहेगी