Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गए हैं. इसी बीच विराट कोहली ने हाल ही में RCB इनोवेशन लैब में कई बड़े सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अपने करियर और आईपीएल 2025 सीजन को लेकर बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात शेयर की.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बोले विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उन्हें नहीं लगता कि वह एक और ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने कहा, “मेरे अंदर शायद अब एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करने की क्षमता नहीं बची है, इसलिए मैं अपने पिछले प्रदर्शन के साथ शांति में हूं.” कोहली के इस बयान से साफ हो गया है कि अब वो शायद ही अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी या अन्य द्विपक्षीय सीरीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जीत पर क्या बोले विराट कोहली?
इसके अलावा आरसीबी कैंप में शामिल होने से पहले विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी बात की. उन्होंने कहा “हमने बाकी टीमों की तुलना में हालातों को बेहतर समझा और खुद को उसके मुताबिक ढाला, इसलिए हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती.” कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में कुल 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है जो पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाए थे. हालांकि फाइनल में वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो, लेकिन कोहली आईपीएल 2025 में कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अक्षर-केएल राहुल नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा 'नायक', कर चुका है कप्तानी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग से अक्षर पटेल तक, इन 14 दिग्गजों ने की DC की कप्तानी, लिस्ट में शामिल हैं 6 विदेशी खिलाड़ी