Advertisment

ऐरॉन फिंच ने जमकर की विराट की तारीफ, बोले- जबरदस्त दबाव के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हैं कोहली

फिंच ने कहा, ''भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है और कप्तानी का अलग और जिस तरह से कोहली लंबे समय से दोनों काम कर रहे हैं, वह लाजवाब है.''

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
virat finch

विराट कोहली और ऐरॉन फिंच( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान ऐरॉन फिंच ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. फिंच ने कहा कि भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और यहां के लोग क्रिकेट के दीवाने है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस की टीम इंडिया से काफी अपेक्षाएं रहती हैं और ऐसे में कप्तान के ऊपर हमेशा जबरदस्त दबाव रहता है. फिंच ने टीम इंडिया के कप्तान की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े क्रिकेट प्रेमी देश का दबाव होने के बावजूद विराट कोहली ने एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित दवाओं को लेकर अपडेट रहेंगे खिलाड़ी, किरेन रिजीजू ने लांच किया ये App

फिंच ने कहा कि क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी एक समय पर खराब फॉर्म और बुरे दौर से गुजरते हैं लेकिन विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी अपवाद हैं. टीवी चैनल सोनी टेन से बातचीत करते हुए फिंच ने कहा, ''हर खिलाड़ी का एक खराब दौर आता है लेकिन कोहली, स्मिथ, पोंटिंग और तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी फॉर्म कभी भी लगातार दो सीरीज में खराब नहीं रही. भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है और कप्तानी का अलग और जिस तरह से कोहली लंबे समय से दोनों काम कर रहे हैं, वह लाजवाब है.''

ये भी पढ़ें- क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर गेंद को संभालना हमारी सबसे बड़ी चुनौती: नितिन मेनन

वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले फिंच ने आगे कहा, ''टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेने के बाद विराट कोहली से काफी अपेक्षाएं थीं और उन्होंने किसी को निराश नहीं होने दिया. विराट लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. यह काफी प्रभावशाली है.''

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से रग्बी सेवेंस विश्व सीरीज रद्द, न्यूजीलैंड चैम्पियन घोषित

उन्होंने कहा, ''सबसे प्रभावी बात तो तीनों प्रारूपों में उसका लगातार अच्छा खेलना है. वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना और फिर टेस्ट और टी20 में उस कामयाबी को दोहराना, काबिले तारीफ है.'' आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और फिंच ने कहा कि खिलाड़ियों को इसकी आदत हो जायेगी. उन्होंने कहा, '' मैने इंग्लैंड या वेस्टइंडीज टीमों से बात नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि अगले कुछ महीने में खिलाड़ी इसके आदी हो जायेंगे. गेंद को चमकाने के दूसरे तरीके तलाशे जाएंगे.''

Source : News Nation Bureau

Sports News Cricket News Aaron Finch Virat Kohli Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment