logo-image

कोरोना वायरस की वजह से रग्बी सेवेंस विश्व सीरीज रद्द, न्यूजीलैंड चैम्पियन घोषित

खेल को रोके जाते समय पुरूष और महिला वर्ग की तालिका में न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर थी जिससे उन्हें चैम्पियन घोषित किया गया.

Updated on: 30 Jun 2020, 04:26 PM

डबलिन:

कोरोना वायरस महामारी के कारण रग्बी सेवेंस विश्व सीरीज के बचे हुए मुकाबलों को रद्द कर दिया गया और मंगलवार को न्यूजीलैंड की पुरुष एवं महिला टीम को चैंपियन घोषित किया गया. इससे पहले हांगकांग, सिंगापुर, लैंगफोर्ड (कनाडा), लंदन और पेरिस चरण के मुकाबलों को स्थगित किया गया था.

विश्व रग्बी ने हालांकि मेजबान संघों के साथ चर्चा के बाद उन्हें रद्द कर दिया. खेल को रोके जाते समय पुरूष और महिला वर्ग की तालिका में न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर थी जिससे उन्हें चैम्पियन घोषित किया गया. पुरुष वर्ग में 10 में से छह दौर के मुकाबले हुए थे जबकि महिला वर्ग के पांच में से चार दौर के मैच हुए थे.

पुरूष वर्ग में न्यूजीलैंड की टीम ने छह से तीन चरण में जीत दर्ज की जबकि दो अन्य के फाइनल में पहुंचे. टीम रिकार्ड 13वीं बार चैम्पियन बनी है लेकिन 2014 के बाद यह पहला खिताब है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे और फिजी तीसरे स्थान पर रहा.

महिलाओं में न्यूजीलैंड की टीम पांच में से चार चरण में जीतने में सफल रही. आठ सत्र में यह टीम का छठा खिताब है. ऑस्टेलिया दूसरे और कनाडा तीसरे स्थान पर रहा.